Shamli News: नवरात्रि में नॉनवेज मांगने पर पति ने की पत्नी की हत्या, शव को कुएं में फेंका, 8 महीने पहले की थी लव मैरिज
Shamli Murder: आरोपी पति और मृतका ईशा दोनों अलग-अलग धर्मों से थे. कॉलेज में दोस्ती के बाद दोनों ने आठ महीने पहले ही कोर्ट मैरिज की थी. मृतका ने नवरात्रि में मांस खाने की इच्छा जताई थी.
![Shamli News: नवरात्रि में नॉनवेज मांगने पर पति ने की पत्नी की हत्या, शव को कुएं में फेंका, 8 महीने पहले की थी लव मैरिज Shamli police arrest husband for killing wife demanding non-veg in Navratri ann Shamli News: नवरात्रि में नॉनवेज मांगने पर पति ने की पत्नी की हत्या, शव को कुएं में फेंका, 8 महीने पहले की थी लव मैरिज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/03/e70b4ab85b5d2490ab188b2bf8ff8c091680502333859275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shamli Wife Murder: यूपी के शामली (Shamli) में दो दिन पहले कुएं में मिले महिला के शव को लेकर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में महिला के पति को गिरफ्तार किया है. पुलिस (Police) के मुताबिक दोनों ने कुछ समय पहले ही लव मैरिज की थी. मृतक महिला ने पति से नवरात्रि (Navratri) में मांस खाने की इच्छा जताई थी, जिससे नाराज होकर पति ने इस वारदात को अंजाम दिया. यही नहीं आरोपी पति ने महिला की हत्या कर उसके शव को खेत में एक कुएं में छुपा दिया और ऊपर से नमक डाल दिया, जिससे बदबू न आए और शव भी जल्दी गल जाए.
ये सनसनीखेज वारदात शामली के थाना बाबरी क्षेत्र के गांव बन्तिखेड़ा की है. यहां पर तीन दिन पहले 31 मार्च को जंगल में बने कुएं में एक अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला था. महिला के हाथों में मेहंदी लगी थी, उस पर आशु नाम लिखा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पर भेजा दिया था. काफी खोजबीन के बाद महिला की शिनाख्त पास ही गांव फतेहपुर की रहने वाली ईशा के रूप में हुई. ईशा ने सात-आठ महीने बन्तिखेड़ा गांव के रहने वाले युवक आशु के साथ कोर्ट मैरिज की थी.
आठ महीने पहले ही की थी लव मैरिज
आशु व ईशा दोनों शामली के कॉलेज में साथ पढ़ते थे, दोनों अलग-अलग धर्मों के थे. कोर्ट मैरिज करने के बाद दोनों अपने-अपने घर रहने लगे, लेकिन 2 मार्च को ईशा आशु के घर आ गई, करीब 10 दिन वहां रुकने के बाद फिर वह अपने पिता के घर चली गई. चंद दिनों के बाद ईशा फिर से आशु के पास आ गई. पुलिस के मुताबिक ईशा ने नवरात्रि में मांस खाने की इच्छा जताई, लेकिन आशु ने ऐसा करने से मना कर दिया. जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया. आरोप है कि ईशा बिना किसी बात के भी उससे झगड़ती रहती थी.
पति ने ही की पत्नी की हत्या
29 मार्च की रात को भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद आशू ने ईशा के सिर पर डंडा मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. आशु शव को छुपाने के लिए एक रिहडे का इस्तेमाल किया और फिर शव को जंगल में एक कुएं में फेंक दिया. यही नहीं उसने शव के ऊपर नमक भी डाल डाल दिया, ताकि शव जल्दी गल जाए. और उसमें से बदबू ना आए. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति गांव से फरार हो गया.
एएसपी शामली ओपी सिंह ने बताया कि मृतका के पति ने ही उसकी हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी के पास से आला ए कत्ल, शव छिपाने में प्रयोग किया गद्दा व रेहड़ा भी बरामद किया है. दोनों ने आठ महीने पहले ही लव मैरिज की थी.
ये भी पढ़ें- Watch: उमेश पाल मर्डर में बड़ा खुलासा, अतीक अहमद के बहनोई से गले मिलते दिखा मुख्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)