UP Crime News: शामली पुलिस (Shamli Police) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. शामली पुलिस ने कुख्यात अपराधी अनिल उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया है. अनिल उर्फ पिंटू से पुलिस ने AK-47 बरामद की है. बताया जा रहा है कि अनिल उर्फ पिंटू कुख्यात बदमाश विक्की त्यागी के मर्डर में जेल भी जा चुका है. कुख्यात बदमाश अनिल उर्फ पिंटू मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के गांव हडोली माजरा का रहने वाला है.
कौन है बदमाश अनिल उर्फ पिंटू
आरोप है कि पकड़ा गया बदमाश अनिल उर्फ पिंटू मेरठ यूनिवर्सिटी के डीन राजीव सिंह पर हुए हमले में शामिल था. पकड़े गए बदमाश अनिल उर्फ पिंटू का साथी अनिल बंजी मेरठ यूनिवर्सिटी में डीन राजवीर सिंह पर हुए हमले में गिरफ्तार हुआ था. फिलहाल पुलिस ने अनिल उर्फ पिंटू के कब्जे से भारी मात्रा में कारतूस व एक AK-47 बरामद की है. बताया जा रहा है कि AK-47 विदेशी है. फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और पकड़े गए बदमाश से गैंग के बारे में पूछताछ कर रही है. पकड़ा गया बदमाश अनिल उर्फ पिंटू धर्मेंद्र किरठल व संजीव जीवा जैसे अपराधियों के गैंग में शामिल रह चुका है. पश्चिमी यूपी के कुख्यात बदमाश विक्की त्यागी हत्या में पकड़ा गया बदमाश अनिल उर्फ पिंटू शामिल था. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे प्रकरण से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है.
कैसे पुलिस के लगा हाथ
एसपी सुकर्ति माधव ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भौंरा कला माजरा हडोली निवासी अनिल उर्फ पिंटू गिरफ्तार हुआ है. उसके पास से AK-47 राइफल, कारतूस मैगजीन व अन्य हथियारों को छुपाने के लिए कार द्वारा कहीं जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर तभी इसे पकड़ने के लिए शामली पुलिस की टीम का गठन कर जाल बिछाया तथा इस बदमाश को दबोच लिया.
क्या बोला बदमाश
पकड़े गए बदमाश अनिल उर्फ पिंटू ने बताया कि उसका एक साथी अनिल बंजी जो कृषि विश्वविद्यालय मोदीपुरम मेरठ के दिन राजवीर की हत्या के प्रयास में मेरठ जेल में बंद है. उसी के साथ मिलकर संजीव जीवा गैंग के सदस्यों से एके-47 राइफल और कारतूस खरीदे थे. बदमाश अनिल उर्फ पिंटू ने बताया कि डीन राजवीर को मारने के लिए पहले एके-47 राइफल का ही प्रयोग किया जाना था. लेकिन बाद में उसके साथी अनिल बंजी ने अपना इरादा बदल दिया. इस मामले में पुलिस गहराई से जांच कर रही है. पुलिस अनिल उर्फ पिंटू के साथ ही अनिल बंजी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की बात भी कह रही है. इतने बड़े हथियारों का जखीरा मिलने से जहां पुलिस विभाग सकते में हैं. वहीं आम लोगों ने राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ें-
Hardoi News: हरदोई में अज्ञात युवक के शव को लेकर दो परिवारों का अपना-अपना दावा, पुलिस भी परेशान
लखनऊ में 104 दिनों के बाद Covid-19 का एक भी नया मामला नहीं, जानें- एक्टिव केस की संख्या