Shamli News: शामली जिले की थाना कांधला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर विधानसभा चुनाव से पहले तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने पकड़े गए हथियार तस्कर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है. इस पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है.


मुखबिर से मिली थी सूचना
बता दें कि मामला शामली जिले के कांधला कस्बे के मोहल्ला रायजादगान का है. यहां पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कस्बे के मोहल्ला रायजादगान में गन्ने के खेत में अमित ऊर्फ कल्लू नाम का एक व्यक्ति अवैध हथियार बनाने का कारोबार कर रहा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए छापेमारी की और मौके से आरोपी कल्लू को गिरफ्तार कर लिया.


हथियारों का जखीरा बरामद
पकड़े गए आरोपी कल्लू के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है. कल्लू पहले भी हथियार बनाने और उन्हें सप्लाई करने के मामले में जेल जा चुका है. इस मामले में पुलिस अधिकारी जितेंद्र का कहना है कि एक तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है. पुलिस ने आरोपी को करीब 10 बने हुए तमंचे और कई दर्जन आधे बने तमंचों और कई अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है.


अधिकारी ने बताया कि, पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वे इनको कहां सप्लाई करते थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपी कल्लू के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है. इस पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.


ये भी पढ़ें:


UP Corona Case: उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में फैला कोरोना, जानिए किस जिले में हैं सबसे ज्यादा मामले ?


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के चुनाव में युवाओं को रोजगार देने के लिए किस पार्टी ने क्या वादा किया है?