शामली, एबीपी गंगा। शामली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अंतर राज्य गैंग का पर्दाफाश किया है। शामली पुलिस ने 2000 किलो डोडा पोस्त के साथ पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए डोडा पोस्ट की कीमत बाजार में करीब ₹10000000 बताई जा रही है। पुलिस पकड़े गए तस्करों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है और इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों की भी धरपकड़ में जुट गई है।


आपको बता दें कि मामला जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र का है, जहां पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम केरल से पहले चंडीगढ़ पंजाबी ढाबा से एक 10 टायर ट्रक की तलाशी ली, जिसमें डोडा पोस्त के बोरे रखे हुए थे। जिस ट्रक में से दो व्यक्ति बोरो को उतारकर अल्टो कार में रख रहे थे। पुलिस ने ट्रक के पास मौजूद पांच तस्करों को हिरासत में लिया है, जबकि ट्रक का ड्राइवर और डाबर का संचालक भागने में कामयाब रहे।


पुलिस ने ट्रक से करीब 2000 किलो डोडा पोस्ट बरामद किया है, जिसकी बाजार में करीब एक करोड़ कीमत बताई जा रही है। पुलिस ने अल्टो कार एचआर 78 ए 34 सुबह 10 टायर ट्रक यूपी 77 टी 3267 को भी हिरासत में लिया है। पकड़े गए आरोपी मूलत: मुजफ्फरनगर शामली और हरियाणा के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है और उनके अन्य राज्यों व जनपदों से आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। साथ ही, गैंग के और सदस्यों की धरपकड़ के लिए भी पुलिस प्रयास कर रही है।