शामली, एबीपी गंगा। यूपी में बदमाशों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में हैं। इस बीच शामली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। ये बदमाश लूट व अन्य आपराधिक मामलों में फरार चल रहा था। पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन, तमंचा व भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए है।


20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार


आपको बता दें कि मामला जनपद शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पर शामली पुलिस टीम ने 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश का नाम जाबिर है, जो कि कांधला थाना क्षेत्र के गांव बलवा का रहने वाला है। जाबिर पर लगभग 17 मुकदमे दर्ज हैं। ये कई सारी चोरी व लूट करने की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। जाबिर पुलिस की मोस्ट वांटेड क्रिमिनल की लिस्ट में भी शामिल था। इसी के चलते शामली पुलिस द्वारा उस पर 20 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। शामली पुलिस को काफी समय से इस शातिर बदमाश की तलाश थी। शातिर बदमाश जाबिर से घटना में प्रयुक्त बाइक, मोबाइल फोन, तमंचा व भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। अपराधी को जेल भेजा जा रहा है।


पुलिस का बयान


शामली पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे का कहना है कि हमारी थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जिन्होंने मोस्ट वांटेड क्रिमिनल को धरदबोचा है। उसपर 20 हजार का इनाम भी रखा गया था। जाबिर नाम का ये बदमाश कांधला थाना क्षेत्र के गांव बलवा का निवासी है। इसपर चोरी- लूटपाट समेत कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, इसके गैंग के मेंबर की तहकीकात की जा रही है। हमारी टीम कई दिनों से इसके पीछे लगी थी और मौका मिलते ही हमने इसे गिरफ्तार कर लिया। इसको पकड़ने के लिए चार टीमें लगाई गई थीं। हमें सूचना मिली थी, इससे न्यायालय आने की, जहां घात लगाए मौजूद हमारी पुलिस की टीम ने इस दबोच लिया।