शामली: उत्तर प्रदेश पुलिस पर आए दिन आरोप लगते रहते हैं और उन्हीं आरोपों को लेकर प्रदेश की पुलिस सुर्खियों में बनी रहती है. एक बार फिर शामली पुलिस पर जान से मारने की धमकी के मामले में कार्रवाई न करने का आरोप लगा है. ताजा मामला शामली जिले का है जहां पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज युवक ने कोतवाली में ही जहर निगल लिया. आनन-फानन में पुलिसकर्मी युवक को लेकर शामली के जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर के रेफर कर दिया. युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
युवक को हायर सेंटर किया गया रेफर
मामला शामली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र का है जहां बड़वा गांव के रहने वाले युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. युवक के जहरीले पदार्थ का सेवन करते ही पुलिस आनन-फानन में उसे लेकर शामली के जिला चिकित्सालय में पहुंची. जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.
युवक ने की थी शिकायत
दरअसल, बड़वा गांव के रहने वाले जीशान नाम के युवक को सहारनपुर के ननौता थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के रहने वाले युवक और उनके गांव के दो युवकों से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी. इसकी शिकायत तीन दिन पहले युवक ने कोतवाली पुलिस से की थी और खुद जीशान ने आरोपी युवक और उसके साथी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था.
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
पीड़ित जीशान के परिजनों का कहना है कि आरोपी युवक ने थाने में भी कबूला था कि वो तीन बार पीड़ित के घर धमकी देने के लिए गया था लेकिन गुरुवार को जब पीड़ित थाने पहुंचा तो उसे थाने में नहीं घुसने दिया गया. जिस कारण वो आहत हो गया और उसने जहर का सेवन कर लिया.
यह भी पढ़ें: