Shamli News यूपी के शामली में पिछले साल 3 अक्टूबर में हुई एक शख्स की हत्या के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये मामला यहां के कांधला थाना पुलिस क्षेत्र का है. पकड़े गए चारों आरोपियों से एक देसी तमंचा और एक बाइक बरामद की गई है. इन आरोपियों में से एक मृतक का साला भी है. जिसने जमीन विवाद के चलते अपने दोस्तों के साथ मिलकर जीजा की हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है. 


पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया


दरअसल 3 अक्टूबर को कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा कांधला में अमजद नाम के शख्स की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल के बाद पांच महीनों बाद इन आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी सहीद हाफिजी ने अपने चचेरे भाई आजाद के साथ मिलकर जमीन के लालच में जीजा की हत्या कराई थी. दोनों भाइयों ने मिलकर जीजा को मारने के लिए शार्प शूटर साजेब और अमीर को 2 लाख में हायर किया था.


साले ने कराई थी जीजा की हत्या


अमजद जब किसी काम से घर से बाहर निकला तो घात लगाकर बैठे शार्प शूटरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. किसी को हाफिजी पर  शक न हो इसकी वजह से वो बार-बार पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दबाव भी बना रहा था. लेकिन जब पुलिस ने कलई खोली तो उसकी चालाकी नहीं चली और वो पकड़ा गया. 


पुलिस ने दी ये जानकारी


पुलिस का कहना है कि पकड़े गया आरोपी हाफिजी मृतक का साला है और उसने 2 लाख रुपये देकर अपने जीजा की हत्या कराई थी. घटना में पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक देसी तमंचा और हत्या में प्रयोग की गई बाइक भी बरामद कर ली है. चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं पुलिस को इस मामले में मृतक की पत्नी पर भी शक है क्योंक वो इस मामले की जांच में पुलिस का सहयोग नहीं कर रही थी. 


ये भी पढ़ें- 


Watch: क्या हुआ जब यूपी विधानसभा में पहली बार आमने-सामने आए योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव


BSP सुप्रीमो मायावती ने सेना में भर्ती को लेकर केन्द्र सरकार पर उठाए बड़े सवाल, कर दिया ये दावा