(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shamli News: शामली में पिता-पुत्र की हत्या मामले में पुलिस कॉन्स्टेबल समेत तीन गिरफ्तार, बिना जानकारी दिए छुट्टी पर आया था
Shamli double murder case: आरोपी रुपए देकर नौकरी लगवाना चाहते थे. मृतक भूपेंद्र ने ना तो नौकरी लगवाई और ना ही वापिस रुपये दिये. इसे लेकर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था.
Shamli News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शामली जनपद की कांधला थाना पुलिस ने 2 दिन पहले हुए डबल मर्डर के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी यूपी पुलिस (UP Police) में कांस्टेबल है. वह रिटायर्ड आईबी डायरेक्टर आसिफ इब्राहिम की सुरक्षा में तैनात था. अवैध पिस्तौल से घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 पिस्तौल और दर्जनों की संख्या में कारतूस बरामद किया है. तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
रुपये देकर नौकरी लगवाना चाहते थे
थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर में 2 दिन पहले रात के समय बाप बेटे की हत्या हुई थी जिसमें पुलिस ने मृतक भूपेंद्र की मां की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई करनी शुरू कर दी थी. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी रुपए देकर नौकरी लगवाना चाहते थे. मृतक भूपेंद्र ने ना तो नौकरी लगवाई और ना ही वापिस रुपये दिये. इसे लेकर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था.
एक यूपी पुलिस का जवान
पुलिस ने विक्रांत पुत्र वीरेंद्र , वीरेंद्र पुत्र रामकिशन और मोनू उप विपिन पुत्र सुखराम पाल सिंह निवासी मखमूल थाना कांधला को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी यूपी पुलिस का जवान है. वह नोएडा में रिटायर्ड आईबी डायरेक्टर आसिफ इब्राहिम की सुरक्षा में तैनात था और घटना के दौरान भी ड्यूटी पर था. अपने अधिकारियों को बिना बताये और बिना छुट्टी के यहां आया और अपने परिजनों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.
पुलिस अधिकारी ने क्या बताया
इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि अभी 3 दिन पहले कांधला थाना क्षेत्र में मेरठ के रहने वाले बाप बेटा भूपेंद्र पुत्र अर्जुन की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसमें उनकी माता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है. पकड़े गये आरोपियों में से एक आरोपी यूपी पुलिस कांस्टेबल है और किसी एजेंसी के अधिकारी की सुरक्षा में तैनात था. पकड़े गए आरोपियों के पास से दो देशी पिस्तौल, भारी मात्रा में कारतूस, हत्या में प्रयोग की गई गाड़ी और अन्य सामान बरामद हुआ है.