शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पॉपकॉर्न बेचने वाले एक युवक का अनोखा प्रार्थना पत्र देखने को मिला है. युवक ने एसडीएम कैराना से अपनी शादी कराने की गुहार लगाई है. जिस युवक ने एसडीएम से शादी की गुहार लगाई है वो 10 भाई बहनों में सातवें नंबर का है. पॉपकॉर्न बेचने वाले युवक का शादी के लिए लिखा गया पत्र वायरल हो रहा है. जिसमें युवक के पास दो लाख रुपए न होने की वजह से उसका शादी का सपना टूट गया है. क्योंकि, युवक की शादी के लिए उसके ही परिजनों ने 2 लाख रुपए की मांग की है. अब युवक बिना शादी के होटल पर खाना खा रहा है और कपड़े भी खुद ही धो रहा है.


कदीम खान ने लगाई शादी की गुहार
जिस देश में गंगा रहता है. अपने इस फिल्म का एक गाना सुना होगा 'मेरी शादी करवाओ...मेरी शादी करवाओ' अब हम अपको एक ऐसे ही युवक की कहानी बता रहे हैं, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. एक तरफ तो उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीबों की शादी करने की योजना चलाई हुई है. तो वहीं, शामली जिले के कैराना क्षेत्र का रहने वाला और पॉपकॉर्न बेचने वाला गरीब कदीम खान खुद सरकार से अपनी शादी कराने की गुहार लगाता नजर आ रहा है.


इस वजह से टूट रहा है सपना
कदीम चाहता है कि उसके जीवनयापन में अब उसका साथ निभाने वाली धर्मपत्नी साथ में हो. लेकिन युवक का ये सपना महज दो लाख रुपए की वजह से टूटता नजर आ रहा है. क्योंकि, युवक से खुद उसके ही परिजनों ने शादी कराने के लिए 2 लाख रुपए की मांग की है. युवक कैराना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अफगानान का रहने वाला है.


परिवार में 6 बहनें ओर 4 भाई हैं
कदीम खान लगातार पिछले 10 वर्षों से अपने परिजनों को 100 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से कमाकर देता आ रहा है. ताकि वो अपनी बहन ओर भाई की शादी कराने के बाद खुद की शादी भी कर सके. कदीम के परिवार में 6 बहनें ओर 4 भाई हैं. जिनमें से सभी बहनों और 2 भाइयों की शादी हो चुकी है. 10 भाई बहनों में कदीम खान सातवें नंबर का है.


शादी करना चाहता है कदीम
अब कदीम खान चाहता है कि उसकी भी शादी हो जाए. क्योंकि, अब वो जीवनयापन करने के लिए होटल पर खाना खा रहा है और कपड़े भी खुद ही धो रहा है. उसे लगता है कि उसका जीवन बिना पत्नी के अधूरा है. कदीम खान के पास दो लाख रुपए नहीं हैं और शादी करना भी जरूरी है. कदीम खान का सपना टूटता नजर आ रहा है. जिसे लेकर एसडीएम कैराना को एक प्रार्थना पत्र लिखकर शादी की मांग की है.



कैराना कोतवाली में दिया प्रार्थना पत्र
वहीं, जब कदीम को एसडीएम कैराना अपने कार्यालय पर नहीं मिले तो उसने अपना प्रार्थना पत्र कैराना कोतवाली में दे दिया. अब देखना होगा कि गरीबों के लिए उत्तर प्रदेश में सामूहिक विवाह योजना चला रही सरकार कदीम खान के जीवनयापन के लिए उसे जीवन साथी दिलाने में मदद करती है या नहीं.



ये भी पढ़ें:



कानूनी दांवपेच में फंस सकता है लव जिहाद रोकने का धर्मांतरण अध्यादेश, हाईकोर्ट ने मांगा योगी सरकार से जवाब


हाथरस केस: CBI की चार्जशीट के बाद प्रियंका गांधी बोलीं- सत्यमेव जयते