UP News: शामली (Shamli) में रुक-रुककर हुई बारिश (Rain) के कारण सीबी गुप्ता कॉलोनी (CB Gupta Colony) के 100 घरों में पानी घुस गया. बारिश के कारण लोगों का लाखों रुपए का नुकसान हो गया है. नाले का गंदा पानी लोगों के बेडरूम तक घुस गया और पूरा सामान बेकार हो गया. कॉलोनी के निवासियों का आरोपी है कि जिला प्रशासन (District Administration) इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. कई बार शिकायत करने के बावजूद स्थानीय प्रशासन सुध नहीं ले रहा. 


सीएम योगी के आदेश के बाद भी नहीं सुधरी हालत


यहां हर कोई घर से पानी निकालता नजर आ रहा है. सड़क पर पानी भरा नजर आ रहा है. मोहल्ले में खड़ी गाड़ियां भी डूब गईं. लोग प्रशासन से काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं . उनका कहना है कि .नगर पालिका ना तो गंदे नाले की सफाई करवाती है ना ही कोई प्रशासन का अधिकारी यह सब देखने के लिए आता है. बता दें कि सीएम योगी ने कहा था कि अगर किसी शहर में कहीं भी पानी भरा तो स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार होगा लेकिन शामली के प्रशासनिक अधिकारी सरकार के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं और लोगों की समस्या को समझ नहीं पा रहे हैं.


Mussoorie News: मसूरी-देहरादून मार्ग पर लैंडस्लाइड के बाद रास्ता हुआ बंद, 2 घंटे की मशक्कत के बाद शुरू हुआ ट्रैफिक


सोने के वक्त घरों से पानी निकालते दिखे लोग


शामली में रात 2 बजे से बारिश शुरू हुई और रात 3 बजे तक घरों में करीब दो फुट पानी भर गया. जिस वक्त लोगों को सोना चाहिए वे अपने घरों से पानी निकालते नजर आए. लोगों का कहना है कि तेज बारिश के कारण गंदे नालों का पानी मकान के अंदर जाता है. उससे लोगों को काफी समस्या झेलनी पड़ती है. लोगों का फर्नीचर खराब हो चुका है. उनका कहना है कि सरकार सफाई के लिए करोड़ों रुपये देती है लेकिन नगर पलिका द्वारा शामली शहर में सफाई नहीं कराई जाती है. 


ये भी पढ़ें -


UP MLC Election 2022: एमएलसी चुनाव में सपा ने चला दांव, विधान परिषद उपचुनाव के लिए कीर्ति कोल को बनाया प्रत्याशी