Shamli Crime: ट्रैक्टर की पहचान छिपाने के लिए इंजन और चेसिस का नंबर बदल देते थे बदमाश, दो गिरफ्तार
चोरी के बाद बदमाश ट्रैक्टरों का इंजन नंबर और चेसिस नंबर को बदल देते थे. आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. थाना कोतवाली में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
Shamli Crime News: शामली में पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी मामले का खुलासा किया है. पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से 3 ट्रैक्टर, 1 ट्रॉली, 2 मोबाइल, 5 बाइक और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. थाना कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. सीओ सिटी जितेन्द्र तोमर ने बताया कि आदर्श मंडी और कोतवाली क्षेत्र में पिछले कुछ समय से ट्रैक्टर, ट्रॉली चोरी की सूचना मिल रही थी. पुलिस की टीम को घटना का खुलासा करना चुनौती बन गया था.
चोरी के बाद ट्रैक्टर का बदल दिया जाता था इंजन और चेसिस नंबर
पकड़े गए दोनों आरोपी बागपत जनपद के रहनेवाले हैं. चोरी के बाद बदमाश ट्रैक्टरों का इंजन नंबर और चेसिस नंबर को बदल देते थे. आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. फिलहाल अन्य साथियों का अपता नहीं चल पाया है. थाना कोतवाली में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पूछताछ में पुलिस को बदमाशों ने बताया कि दोनों दोस्त हैं और एक साथ चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है. मई 2022 में ग्राम मुंडेट से आयशर ट्रैक्टर की चोरी करना कबूल किया है.
बेचने के लिए हरियाणा जा रहे थे बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कुछ दिनों बाद रेलपार से ट्रॉली पर भी हाथ साफ कर दिया था. इससे पहले दिसंबर 2020 में भी काकानगर से महेंद्रा ट्रैक्टर को उड़ाया था. करीब 15 दिन पहले भी गैराज का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया था, लेकिन लोगों के जाग जाने की वजह से ट्रैक्टर छोड़कर भागना पड़ा. चोरी के बाद ट्रैक्टर की पहचान छिपा दी जाती थी. आज ट्रैक्टरों को बेचने हरियाणा जाने के क्रम में पुलिस वालों ने पकड़ लिया. आरोपियों ने कई बाइक पर भी हाथ साफ किया है. बाइक को झाड़ियों में छिपाकर रखा जाता था. पुलिस ने बताया कि जनपद बागपत में भी दोनों ने चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है.