शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के बीच एक रेडीमेड गारमेंट शोरूम के मालिक ने जान जोखिम में डालकर अपना शोरूम खोला. यही नहीं शोरूम के मालिक ने आधा दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों, दो दर्जन से ज्यादा ग्राहकों को भी दुकान के अंदर बुला रखा था. मामले की सूचना जब प्रशासन को हुई एसडीएम सदर और सीओ शामली मौके पर पहुंचे. अधिकारियों के काफी प्रयास के बाद भी शोरूम मालिक ने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद शोरूम मालिक को सीओ सदर प्रदीप कुमार ने लाउडस्पीकर पर चेताया कि उन्होंने दुकान नहीं खोली तो ताला तोड़ दिया जाएगा. जिसके बाद शोरूम मालिक ने शटर खोला.
शोरूम को किया सीज
पुलिस को 25 ग्राहक, 6 कर्मचारी और दो शोरूम मालिक अंदर ही बंद मिले. सीओ सदर प्रदीप कुमार ने वहां मौजूद कुछ ग्राहकों को लताड़ाते हुए डंडे से उनकी पिटाई भी की. यही नहीं एसडीएम सदर और श्रम आयुक्त ने मिलकर पूरे शोरूम को सीज कर दिया है. शोरूम मालिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
सही मिली शिकायत
मामला शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के बंसल रेडीमेड गारमेंट शोरूम का है. प्रशासन को सूचना मिल रही थी कि बंसल रेडीमेड गारमेंट शोरूम का मालिक ग्राहकों को अंदर बंद कर सामान बेचता है. इसी सूचना पर एसडीएम सदर संदीप कुमार और सीओ सदर प्रदीप कुमार ने मौके पर जाकर छापा मारा तो शिकायत सही मिली.
व्यापारियों में मचा हड़कंप
प्रशासन की तरफ से की गई कार्रवाई के बाद अवैध रूप से दुकान खोल रहे व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. वैसे तो शामली में कई जगह दुकानें खुलने की सूचना थी, लेकिन प्रशासन की तरफ से जब रेडीमेड गारमेंट शोरूम के मालिक पर कार्रवाई की गई तो दूसरे दुकानदार खुद ही शटर डाउन कर अपने घर को चले गए.
ये भी पढ़ें: