एक्सप्लोरर
Advertisement
Lockdown में सादे कपड़े पहनकर बाइक से सड़क पर निकले शामली के एसपी, फिर जानिए क्या हुआ?
Lockdown में सादे कपड़े पहनकर बाइक से सड़क पर निकले शामली के एसपी ने गलियों में जाकर जायजा लिया और उन लोगों की क्लास लगाई जो लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे।
शामली, एबीपी गंगा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से भारत समेत पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। भारत में भी हर किसी को लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराने की बार-बार हिदायत दी जा रही है। इस बीच शामली एसपी विनीत जायसवाल लॉकडाउन की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सादे लिबास पहनकर बाइक पर सवार होकर सड़क पर निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों की क्लास ली। सादे कपड़े में एसपी शामली को खुद पुलिसकर्मी ही नहीं पहचान पाए। इस दौरान एसपी शामली ने दर्जनों ऐसे दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया है, जो बेवजह बाहर घूम रहे थे। एसपी शामली के बाइक पर सवार होकर सड़क पर निकलने से पुलिस विभाग और लोगों मे हड़कंप मच गया।
आज दिनांक 21.04.2020 को मोटरसाइकिल पर सादे कपड़ों में निकले पुलिस अधीक्षक शामली , #lockdown की व्यवस्थाओं का लिया जायजा , मातहतों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश @Uppolice @policenewsup @CMOfficeUP @dgpup @adgzonemeerut @digsaharanpur @dm_shamli @News18India @NewsStateHindi @ABPNews pic.twitter.com/MNFw9IhjQ1
— shamli police (@PoliceShamli) April 21, 2020
दरअसल, मंगलवार को लॉकडाउन का जायजा लेने के लिए एसपी शामली सादे लिबास पहनकर अपाचे बाइक पर सवार होकर सड़कों पर निकले। एसपी शामली ने हाईवे से लेकर गलियों तक बाइक पर सवार होकर बेवजह सड़कों पर घूम रहे दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर थाने भिजवा दिया। वो गली-गली में घूम घूमकर लोगों को चेक करते हुए नजर आए। इस दौरान लोग अपने घरों के बाहर बैठे हुए भी नजर आए, जिनकी एसपी शामली ने जमकर क्लास ली।
एसपी ने मेरठ करनाल हाईवे पानीपत खटीमा हाईवे व सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फावारा चौक नंदू प्रसाद 9 कुआं दयानंद नगर आदि सभी गली-मोहल्लों में बाइक से निरीक्षण किया। शामली एसपी विनीत जयसवाल के सादे लिबास में बाइक पर सवार होकर सड़कों पर निकलने के दौरान खुद पुलिसकर्मी एसपी शामली को नहीं पहचान पाए और उन्हें रोक लिया। जब पुलिसकर्मियों के सामने एसपी शामली ने हेलमेट उतारा तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। वहीं इस बात से ऐसी सामने संतुष्ट नजर आए कि पुलिसकर्मी बखूबी तरीके से अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं।
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि देखिए आप लोग भी जानते हैं कि पूरे जनपद में लॉकडाउन है और यहां पर कोरोना वायरस के मामले भी सामने आ रहे हैं। ज्यादातर लोग लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरीके से पालन भी कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो बाजार में अनावश्यक भीड़ लगा रहे हैं, अनावश्यक वाहनों पर चल रहे हैं। बिना किसी इमरजेंसी के घर से बाहर निकल रहे हैं। मेरे द्वारा सुबह से निरंतर भ्रमण करके और ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। कई ऐसे लोगों को हमने पकड़ा है, जिन पर हम मुकदमा भी लिखवाएंगे। कुछ लोग बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं, उन पर भी सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराएंगे। गलियों में कुछ लोग अनावश्यक घूमते मिले हैं और यहां की स्थानीय पुलिस को और अधिक सख्ती करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई है। अभी 15 से 20 लोग ऐसे मिले हैं जिनके डिटेल्स नोट किए गए हैं। कुछ लोगों को डिटेन किया गया है उन सभी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion