Shamli News: वकील के घर से 50 तोला सोना और हीरे की दो अंगूठी लेकर फरार हुए चोर, CCTV खंगाल रही पुलिस
Shamli Crime News: वकील परिवार के साथ राजस्थान स्थित बालाजी धाम दर्शन करने गए थे. मंगलवार शाम जब वे वापस लौटे तो मकान में प्रवेश करने के बाद देखा कि बेडरूम के दरवाजे का लॉक टूटा हुआ है.
UP Crime News: शामली (Shamli) शहर कोतवाली क्षेत्र पॉश कॉलोनी में एक प्रसिद्ध बैनामा लेखक अधिवक्ता के बंद मकान में चोरी हो गई है. यहां वकील के घर में किचन की खिड़की से प्रवेश कर चोर लाखों रुपए की नगदी, करीब 50 तोले सोना, दो हीरे की अंगूठी सहित 50 लाख रुपए की चोरी करके फरार हो गए. घटना से पुलिस (Shamli Police) प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
घटना के वक्त अधिवक्ता अपने परिवार सहित बालाजी धाम के दर्शन करने के लिए राजस्थान गया हुआ था. सूचना पर सीओ सिटी विजेंद्र भड़ाना सहित शामली कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए फॉरेंसिक टीम से भी मौके का मुआयना कराया गया है. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
बता दें कि यह घटना जनपद शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र की पॉश कमला कॉलोनी की है. यहां के निवासी बैनामा अधिवक्ता संजीव गर्ग अपने परिवार के साथ गत 24 अप्रैल को राजस्थान स्थित बालाजी धाम दर्शन करने के लिए गए थे. मंगलवार शाम जब वे वापस लौटे तो मकान में प्रवेश करने के बाद देखा कि बेडरूम के दरवाजे का लॉक टूटा हुआ है और घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त है. इससे उनको चोरी होने की आशंका हुई. जब पूरे घर की तलाशी ली गई तो चोरों द्वारा घर के अलमारी में रखे गई 1.85 लाख की नगदी, 50 तोले सोना और दो हीरे की अंगूठी सहित लाखों रुपए का अन्य कीमती सामान चोरी किया गया था.
खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज
इसके बाद घर में चोरी की घटना के बाद अधिवक्ता ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. सूचना पाकर सीओ सिटी विजेंद्र भड़ाना और शामली कोतवाली प्रभारी नेमचंद भारी पुलिस फोर्स को लेकर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए फॉरेंसिक टीम से भी पूरे घर की जांच कराई गई. पुलिस ने आसपास पूछताछ करते हुए कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं.
जल्द खुलासा करने की मांग
पीड़ित अधिवक्ता ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी की घटना का जल्द खुलासा करने की मांग की है. वहीं पुलिस ने मामले में कई टीमों का गठन करते हुए घटना का खुलासा करने का प्रयास शुरू कर दिया है. शहर के प्रसिद्ध अधिवक्ता के यहां हुई चोरी की घटना की सूचना पाकर शामली के प्रसिद्ध लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने चोरी की घटना पर रोष व्यक्त करते हुए जल्द खुलासे की मांग की है.
Uttarakhand: कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन पर उत्तराखंड में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित