मेरठ, एबीपी गंगा। शामली में रेलवे स्टेशन मास्टर को एक धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में प्रदेश में कई जगहों समेत सीएम योगी आदित्यनाथ की हत्या करने की भी धमकी है। स्टेशन मास्टर विक्रांत शर्मा के नाम भेजी गई चिट्ठी में पश्चिमी यूपी के कई स्टेशनों का नाम है। चिट्ठी में अयोध्या, वाराणसी जैसे धर्मस्थलों पर हमले के अलावा सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी हमले की धमकी दी गई है।
जैश ए मोहम्मद का नाम
जानकारी के मुताबिक ये चिट्ठी आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद के कमांडर के नाम से भेजी गई है। चिट्ठी मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल समेत तमाम जांच एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं। शामली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने अलर्ट जारी करने के अलावा कई स्थानों पर जांच के आदेश दिए हैं। प्रदेश के डीजीपी (लॉ एंक ऑर्डर) आनंद कुमार ने पूरे सूबे में हाईअर्लट जारी कर दिया है।
यूपी एटीएस को जांच
फिलहाल, इस मामले की जांच यूपी एटीएस को सौंप दी गई है। एबीपी गंगा से बातचीत में डीजीपी ने ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मामले को जांच के लिए उत्तर प्रदेश की आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) को सौंप दिया गया है।