पाकिस्तानी कस्टम ने यूपी के एक ही परिवार के तीन लोगों किया अरेस्ट, बॉर्डर से हथियार तस्करी करने का लगा आरोप
Wagah Border News: Shamli जिले के एक ही परिवार के तीन लोगों को वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान कस्टम विभाग ने गिरफ्तार किया गया है.
Shamli News: यूपी के शामली जनपद के रहने वाले तीन लोगों को पाकिस्तान हिंदुस्तान के बाघा बॉर्डर पर हथियार तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों भारतीय नागरिक एक ही परिवार के सदस्य हैं. इन तीनों को वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान में कस्टम विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है.
तीनों के पास से चेकिंग के दौरान कथित तौर पर जर्मनी मेड पिस्टल बरामद हुए हैं. तीनों भारतीय नागरिक, शामली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी में मोहल्ला नोकुआ घेर बुखारी के रहने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की कस्टम विभाग की टीम ने नफीस अहमद, उसकी पत्नी आमना और बेटे कलीम को गिरफ्तार किया है.
रिश्तेदार से मिलने गए थे पाकिस्तान
दरअसल, जनपद शामली के रहने वाले नसीम अहमद अपनी पत्नी आमना और बेटे कलीम के साथ पिछले माह अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए पाकिस्तान गए थे. जब ये तीनों भारतीय नागरिक, पाकिस्तान से अपने परिवार के साथ हमवतन वापस लौट रहे थे तभी चेकिंग के दौरान पाकिस्तान की ओर कस्टम विभाग की टीम ने वाघा बॉर्डर पर उन्हें कथित तौर पर हथियारों के साथ पकड़ लिया.
बताया जा रहा है कि जब नफीस अहमद अपने परिवार के साथ स्वदेश लौट रहे थे तभी कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उनके सामान की चेकिंग की. इस दौरान उनके सामान के डिब्बों में कथित पिस्टल बरामद हुए हैं. पाकिस्तानी कस्टम ने परिवार के तीनों सदस्यों को लाहौर के सिविल लाइन थाने में रखा है. पंजाब प्रांत की पुलिस ने शुक्रवार को उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की.
यह भी पढ़ें: