Shamli: नए साल के जश्न में थाने में हर्ष फायरिंग, 2 कॉन्स्टेबल घायल, अब पुलिस पर लगा मामला दबाने का आरोप
शामली जनपद में हुई घटना को लेकर जीआरपी पुलिस का दावा है कि पिस्तौल हैंडलिंग के दौरान गोली चली है. हालांकि यह स्वीकार किया है कि दो कॉन्स्टेबल घायल हुए हैं.
![Shamli: नए साल के जश्न में थाने में हर्ष फायरिंग, 2 कॉन्स्टेबल घायल, अब पुलिस पर लगा मामला दबाने का आरोप shamli two constable got bullet injury in an alleged celebratory firing in police station ann Shamli: नए साल के जश्न में थाने में हर्ष फायरिंग, 2 कॉन्स्टेबल घायल, अब पुलिस पर लगा मामला दबाने का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/6345dbebbb5d8084151d9fb98bd5ee3d1672651107420490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: शामली (Shamli) जनपद में जीआरपी पुलिस ने नववर्ष के जश्न (New Year Celebration) के दौरान थाने में हर्ष फायरिंग (Celebratory Firing) की जिसमें दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने के कारण दोनों को डॉक्टर ने मेरठ के हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, पुलिस पर आरोप है कि वह इस मामले को दबाने में लगी हुई है.
मामला शामली जनपद के जीआरपी थाना का है जहां पर नववर्ष के जश्न के दौरान हर्ष फायरिंग की गई. जिस दौरान वहां तैनात दो कॉन्स्टेबल को गोली लग गई. दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया था. हालांकि दोनों की हालत गंभीर थी इसलिए उन्हें मेरठ के अस्पताल में आगे रेफर कर दिया गया. इस घटना को लेकर जीआरपी पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. घटना को लेकर सरकारी हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टर अशोक ने बताया कि रविवार रात को जीआरपी थाना में तैनात योगेंद्र और अमरीश नाम के कॉन्स्टेबल घायल हो गए थे जिन्हें यहां लाया गया था. जीआरपी पुलिस उन्हें खुद लेकर आई थी. एक को हाथ में और दूसरे बाएं पैर में गोली लगी हई थी. दोनों की हालत को देखते हुए रेफर कर दिया गया था.
जीआरपी पुलिस ने इसे पिस्तौल हैंडलिंग का केस बताया
वहीं, जीआरपी थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि पिस्टल हैंडलिंग के समय गोली लगी है. उन्होंने कहा कि रात 8:45 पर ड्यूटी जाने के लिए हेड कॉेथी जिसमें 10 - 10 कारतूस थे. पिस्टल की हैंडलिंग करते समय अमरीश कुमार से अचानक गोली चल गई. गोली चलने के बाद अमरीश कुमार के बाएं हाथ में और कॉन्स्टेबल जोगिंदर की बाएं पैर में गोली लग गई. जिसके बाद दोनों को सिपाहियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)