(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shamli News: शामली में पैसा दोगुना करने का झांसा देकर ढाई लाख की ठगी, 2 पुलिसकर्मियों समेत 5 पर केस दर्ज
Shamli Crime News: पीड़ित युवक ने कहा, उसे चंद दिनों में पैसा दोगुना करने का झांसा देकर ढाई लाख रुपये ले लिए और जब वो पैसा लेने पहुंचा तो उसके साथ मारपीट कर भगा दिया.
Shamli News: यूपी के शामली (Shamli) में पैसे दोगुना करने के नाम पर ढाई लाख की ठगी का मामला सामने आया है. हैरानी की बात है इस ठगी तीन युवकों समेत दो पुलिसकर्मी भी शामिल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो पुलिसकर्मियों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है. पुलिस इसकी जांच कर रही है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ठगी का ये मामला जनपद शामली के थाना बाबरी क्षेत्र का है. जहां पंजोखरा गांव में रहने वाले युवक शुभम ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसके साथ कुछ लोगों ने मिलकर ढाई लाख की ठगी है. युवक ने बताया कि आरोपियों ने उसे चंद दिनों में दोगुना पैसा करने का झांसा देकर उससे पैसे ले लिए और एक तय तारीख बता दी कि तब तक उसके पैसे दोगुने हो जाएगा. पीड़ित युवक जब तय तारीख पर अपने पैसे लेने पहुंचा तो उस दिन वहां दो पुलिसकर्मी भी पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने उसे मारपीट करके वहां से भगा दिया.
ठगी में शामिल दो पुलिसकर्मी निलंबित
पीड़ित युवक ने कहा कि उसने 112 नंबर पर फोन कर घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 2 पुलिसकर्मियों समेत पांच युवकों के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी ठग सरफराज और जतिन को गिरफ्तार कर लिया है जबकि इनके साथी दो पुलिसकर्मियों मयन और प्रवेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इन दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है. जबकि एक आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
पुलिस पांचवें आरोपी की तलाश कर रही है. शामली पुलिस के मुताबिक इस मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी रिपोर्ट सामने आएगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.