Shamli News: शामली के जैन मंदिर से अष्टधातु की दो मूर्तियां चोरी, लोगों में भारी आक्रोश, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप
यूपी के शामली जिले के जैन मंदिर से अष्टधातु की दो मूर्तियां चोरी हो गई. घटना की सूचना पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया.
UP News: यूपी के शामली जनपद के दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है. अज्ञात चोरों ने मंदिर के मेन गेट का ताला तोड़कर अष्टधातु की दो मूर्तियों की चोरी की है. अज्ञात चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हैं. सुबह दिन निकलने पर जब पुजारी ने मंदिर का गेट खोला तो वह हक्का बक्का रह गया और मंदिर में रखी दो मूर्तियां गायब होने की सूचना समाज के लोगों को दी. जिस पर जैन समाज के लोग मौके पर पहुंचे और इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
लोगों में है भारी आक्रोश
दरअसल, मामला गढ़ी पुख़्ता थाना क्षेत्र के गांव भैंसवाल का है. जहां पर दिगंबर जैन नामक मंदिर स्थित है. जहां से अज्ञात चोरों ने देर रात अष्ट धातु से बनी 2 मूर्तियां चोरी की है. मंदिर में हुई चोरी से जैन समाज के लोगों में भारी आक्रोश है. जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को समाज द्वारा दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में एसपी शामली भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मंदिर में हुई चोरी की घटना के बारे में जानकारी ली.
Kanpur Road Accident: दर्दनाक हादसे से गमज़दा हुए दिग्गज, सीएम-पीएम से लेकर इन नेताओं ने जताया दु:ख
पहले भी हो चुकी है चोरी
जैन समाज के लोगों का कहना है कि पूर्व में भी शामली जनपद में मंदिरों में चोरी हो चुकी है, लेकिन शामली पुलिस इस पर कोई एक्शन नहीं ले रही. जैन समाज के लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द चोरी की घटना का खुलासा किया जाए और जो आरोपी हैं उनको कठोर से कठोर कार्रवाई कर जेल भेजा जाए. घटना की सूचना पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा भी मौके पर पहुंचे और जैन समाज के लोगों को कार्यवाही का आश्वासन दिया. बताया जा रहा है कि देर रात अज्ञात चोर जैन मंदिर में घुसे थे और दो अष्टधातु की मूर्तियों को चोरी कर ले गए हैं. फिलहाल पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
क्या कहा एएसपी शामली ओ० पी० सिंह ने?
एएसपी शामली ओ० पी० सिंह ने बताया कि जनपद शामली के गढ़ी पुख्ता थाना क्षेत्र में एक भैंसवाल गांव है. वहां पर प्राचीन जैन मंदिर है जिसका नवीनीकरण कराया जा रहा है और जो गर्भगृह में भी काम चल रहा है, जिस वजह से उसके बगल में भगवान की मूर्तियां स्थापित की गई थी. वर्तमान समय पर वहीं पर पूजा पाठ किया जा रहा था. मंदिर के ट्रस्ट के माध्यम से जनपद फिरोजाबाद के पुजारी को रखा गया था. जो परिवार के साथ रहकर के भगवान की पूजा अर्चना इत्यादि किया करते थे.
रात्रि में मंदिर काम के बाद पुजारी और काम करने वाले लोग मंदिर बंद करके चले गए, लेकिन सुबह पुजारी द्वारा देखा गया कि भगवान आदिनाथ की और भगवान महावीर स्वामी की ये दोनों मूर्तियां अंदर से गायब मिली. पुजारी जी द्वारा ट्रस्ट के लोगों को इसकी सूचना दी गई और थाने में सूचना दी. मौके पर पहुंचकर उच्चाधिकारियों ने भी वहां का जायजा लिया. फॉरेन्सिक टीम बुलाई गई, डाग स्क्वायड की टीम, एसओजी, स्वाट टीम बुलाई गई मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.