Shamli: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना, लगाया ये बड़ा आरोप
UP News: कैबिनेट मंत्री Sanjay Nishad ने बताया, पहले कि सरकारों में हम लोगों को वोट बैंक समझा जाता था लेकिन बीजेपी सरकार के कार्यकाल में ही हम लोगों को सम्मान मिला है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के शामली जनपद (Shamli District) में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद (Cabinet Minister Sanjay Nishad) पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक सभा का आयोजन किया. वहीं प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने विपक्ष के लोगों को रावण बताया और 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाने का दावा किया. संजय निषाद ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
बीजेपी की सरकार में हमें मिला सम्मान-संजय निषाद
शामली पहुंचे संजय निषाद का वहां के लोगों ने भव्य स्वागत किया और एक निजी मैरिज होम में सभा का आयोजन किया गया. एक ओर जहां उन्होंने अपने जाति के लोगों को मजबूत बनाने और आगे बढ़ने के लिए उनका मार्गदर्शन किया है तो वहीं कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पहले कि सरकारों में हम लोगों को वोट बैंक समझा जाता था लेकिन बीजेपी सरकार के कार्यकाल में ही हम लोगों को सम्मान मिला है.
Lakhimpur News: यूपी के लखीमपुर में पेड़ से लटकती मिली दो बहनों की लाश, मचा कोहराम
इस सरकार में सभी को साथ लेकर चल रहे-संजय निषाद
संजय निषाद ने आगे कहा कि, सरकार में मुझे जिम्मेदारी भी सौंपी गई है जिसके चलते मैं अपने लोगों के लिए काम करा पाया हूं. उन्होंने विपक्षी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले श्री राम ने निषाद को गले लगाया था जिसके बाद रावण राज को खत्म किया था. अब निषाद को बीजेपी ने गले लगाया है और रावण राज को खत्म कर रहे हैं. इस सरकार में सर्व समाज के लोगों को साथ लेकर चल रहे हैं और सभी का विकास किया जा रहा है.