उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शामली (Shamli) जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के अहमदगढ़ गांव से भैंसा चोरी के मामले के खुलासे को लेकर पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया. वहीं घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस ने शामली और सहारनपुर (Saharanpur) में भैंस और उसके बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने की आदेश दिए हैं. इसके बाद जानवरों के डॉक्टर की टीम ने शामली और सहारनपुर जनपद से दोनों जावनरों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है.


क्या था मामला
यहां चंद्रपाल पुत्र दीपचंद कश्यप के घर से 25/8/ 2020 को एक भैंस के बच्चे की चोरी हुई थी जिसमें उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने कुछ समय बाद ही भैंसे के बच्चे की चोरी होने के बाद उसका पता लगाया था. उन्होंने उस मामले में सहारनपुर में खुलासा होने के बाद झिंझाना थाना में चोरी की तहरीर भी दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी. अब एसपी के आदेश पर घटना का खुलासा करने के लिए डीएनए टेस्ट के आदेश दिए गए हैं.


Monkeypox: गाजियाबाद में बच्ची के शरीर पर खुजली और रैशेज की शिकायत, मंकीपॉक्स की जांच भेंजा गया सैंपल


चर्चा का विषय बना
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शामली जनपद के अहमदगढ़ गांव से भैंस के और सहारनपुर जनपद के बीनपुर गांव से भैंस के बच्चे के ब्लड सैंपल लिए हैं. अब देखना होगा कि जांच के बाद क्या होगा लेकिन ये भैंसे के DNA टेस्ट का मामला अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.


पीड़ित ने क्या कहा
वहीं इस मामले में पीड़ित चंद्र पाल का कहना है कि, हमारे यहां से 25 अगस्त 2020 को भैंस के बच्चे की चोरी हुई थी जिसमें हमने तुरंत पुलिस को लिखित में सूचना दी थी और बड़ी मेहनत के बाद चोरी हुए भैंस के बच्चे का भी पता लगा लिया था लेकिन उस समय पुलिस ने कार्रवाई नहीं की लेकिन अब उच्च अधिकारियों के आदेश पर शामली और सहारनपुर से दोनों भैंसे के DNA टेस्ट कराये गए हैं. 


Prayagraj: बाथरूम में लड़कियों के वीडियो बनाने वाले आरोपी को मिली जमानत, अब पुलिस पर खड़े हो रहे सवाल