Shamli: लव जिहाद में युवती की आत्महत्या का मामला निकला फर्जी, पैसे के विवाद के चलते महिला ने की थी शिकायत
UP News: एसपी ने बताया, गहनता से जांच करने पर पता चला कि शिकायती पत्र देने वाली महिला ही पीड़िता कोमल शर्मा है. थाना झिंझाना को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है.
![Shamli: लव जिहाद में युवती की आत्महत्या का मामला निकला फर्जी, पैसे के विवाद के चलते महिला ने की थी शिकायत Shamli Uttar Pradesh case of girl suicide in love jihad turned out to be fake complaint made over dispute ANN Shamli: लव जिहाद में युवती की आत्महत्या का मामला निकला फर्जी, पैसे के विवाद के चलते महिला ने की थी शिकायत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/10/909596b5b3f72f4f6fa341ac5baf80f81668070903690486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के शामली (Shamli) जिले में पिछले दिनों लव जिहाद (Love Jihad) का शिकार होने के बाद एक युवती द्वारा आत्महत्या (Suicide) किए जाने का मामला पूरी तरह फर्जी निकला है. पुलिस (Shamli Police) द्वारा की गई जांच के बाद पता चला है कि महिला का युवक के साथ रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था जिसे लेकर उसने इस तरह पहचान छिपाकर डीएम ऑफिस में शिकायती पत्र दिया था. वहीं अब इस मामले में वर्तमान तथ्यों के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है. बता दें कि पिछले दिनों डीएम ऑफिस पहुंची हरियाणा निवासी एक महिला ने झिंझाना निवासी एक युवक पर लव जिहाद के चलते उसकी ननद द्वारा आत्महत्या किए जाने की शिकायत करते हुए सनसनी फैला दी थी.
क्या बताया एसपी ने
वहीं इस पूरे मामले में शामली के एसपी अभिषेक झा का कहना है कि, मीडिया के माध्यम से लव जिहाद का मामला सामने आया था जिसमें पीड़ित महिला द्वारा शिकायती पत्र दिया गया था. शिकायत में कहा गया था कि, एक युवक ने धर्म छिपाकर सोशल मीडिया पर उसकी ननद कोमल शर्मा से संपर्क किया, जिसके बाद कुछ महीनों पहले प्रताड़ित होकर उसकी ननद ने आत्महत्या कर ली थी. गहनता से इस मामले की जांच करने पर पता चला कि शिकायती पत्र देने वाली महिला ही पीड़िता कोमल शर्मा है.
शिकायत की वजह
एसपी ने आगे बताया कि, पीड़ित महिला से बातचीत में पता चला है कि आरोपी युवक समीर संदीप बनकर फेसबुक से महिला के संपर्क में आया था जिसके बाद आरोपी युवक ने महिला से कुछ रुपए भी उधार लिए थे जिसे लेकर दोनों का विवाद चल रहा था. पुलिस अधिक्षक ने बताया कि शादी के बाद कोमल ने अपना नाम बदलकर लक्ष्मी रख लिया था. महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि समीर ने उससे सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क किया और उससे कुछ रुपए उधार लिए जिसके चलते महिला ने अपनी पहचान छिपाकर प्रार्थना पत्र दिया था. वहीं अब वर्तमान तथ्यों के आधार पर थाना झिंझाना को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)