UP News: शामली में फिर गर्माया पलायन का मुद्दा, दबंगों के खौफ से मकान बेचकर जाने की तैयारी में दर्जनों परिवार
Shamli News: अपर पुलिस अधिकारी ओपी सिंह ने कहा, मामले में तहरीर के अनुसार कार्रवाई की जा रही है. किसी भी हाल में इस तरह की चीजों को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Uttar Pradesh News: यूपी में शामली (Shamli) जनपद के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव मुंडेट में एक ही समाज के दर्जन से ज्यादा मकानों पर यह मकान बिकाऊ है के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं. पीड़ितों का कहना है कि गांव में दबंगों के कहर और उनकी धमकी के चलते हम लोग गांव का मकान बेचकर यहां से जाना चाहते हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और पुलिस (Shamli Police) मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. बता दें कि मामला शामली जनपद के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव मुंडेट का है. दबंगों के कहर के चलते एक ही समाज की एक जाति के लोगों ने अपने घरों के बाहर यह मकान बिकाऊ है ....संपर्क करें के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं. मकान बिकाऊ है के पोस्टर चस्पा होने के बाद गांव और क्षेत्र में एक बार फिर पलायन का मुद्दा गरमा गया है. इसे लेकर पुलिस विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है.
वहीं इस मामले में जब हमने अपने मकानों पर पोस्टर चस्पा करने वाले लोगों से बात की तो उनका कहना था कि हम लोगों को दबंगों का डर है, जिसकी दहशत के चलते अब हम लोग यहां रहना नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग यहां से अपना मकान बेचकर बाहर जाना चाहते हैं. दबंगों ने पहले भी दो लड़कों को मार दिया था. हम लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस वजह से सभी लोग यहां से अब जाना चाहते हैं. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि दबंगों ने कुछ दिन पहले भी एक लड़के का मारपीट कर पैर तोड़ दिया था, जिसमें आज तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है, जिसके चलते अब हम लोग यहां रहना नहीं चाहते हैं.
पुलिस अधिकारी ने क्या कहा
वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधिकारी ओपी सिंह का कहना है कि यह आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के मुंडेट गांव का मामला है, जहां पर 2014 में दो लड़कों की हत्या हो गई थी और उस मामले में एक आरोपी जेल गया था. उसी ने कल रात शराब पीकर कुछ लड़कों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. मामले में तहरीर के अनुसार कार्रवाई की जा रही है. उस मामले में अग्रिम कार्रवाई कराने के लिए यहां पर कुछ लोगों के द्वारा घर पर मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी थी, लेकिन पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक और अपर जिला अधिकारी द्वारा मौके पर आकर जांच पड़ताल की गई है. किसी भी हाल में इस तरह की चीजों को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.