Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में शामली (Shamli) जनपद की आदर्श मंडी थाना पुलिस ने सिटी के विक्की मोड़ से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों ने बहन को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में पीड़ित को चाकू से गोदकर जान से मारने का प्रयास किया था. पुलिस (Shamli Police) दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चाकू और पीड़ित का मोबाइल फोन बरामद कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.


करता था अश्लील मैसेज
मामला आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के कस्बा बनत का है जहां के रहने वाले इंतजार, आर्यन और प्रमोद के बीच आपस में दोस्ती हुई थी. कुछ दिन से इंतजार आर्यन की नाबालिक छोटी बहन को उसके नंबर पर अश्लील मैसेज करता था जिसको आर्यन और प्रमोद ने एक दो बार समझाने का प्रयास किया था लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद वह आर्यन की नाबालिग छोटी बहन को मैसेज करता रहा. वह दसवीं की छात्रा है.


UP Politics: चुनाव आयोग पर अखिलेश यादव के बयान पर ओपी राजभर का निशाना, पूछ दिया ये सवाल


चाकू से जानलेवा हमला
इस वजह से गुस्से में आकर आर्यन और प्रमोद ने इंतजार को किसी सुनसान जगह पर बुलाया और डराते धमकाते हुए उसकी पिटाई की. इसके बाद भी जब वह नहीं माना तो उसपर जानलेवा हमला किया और चाकू से कई वार किये गए. घटना में घायल हुए युवक को जहां उसके परिजनों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया है तो वहीं इंतजार के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. वहीं  पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 


दोनों को भेजा गया जेल 
वहीं आरोपी आर्यन ने बताया कि, हमें किसी तरह का कोई पछतावा नहीं है. हमारी बहन के साथ अगर कोई हरकत करेगा तो हम लोग यही करेंगे. इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि 16/17 तारीख की रात को एक युवक को दो युवकों ने चाकू मार दिया था जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.


Shravasti News: श्रावस्ती में तीसरी क्लास के बच्चे को टीचर ने बेरहमी से पीटा, आठ दिन बाद अस्पताल में हुई मौत