(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shamli News: पुलिस से थर थर कांप रहे हिस्ट्रीशीटर अपराधी, थाने में आकर ली इस बात की शपथ
UP News: थानाध्यक्ष ने सभी हिस्ट्रीशीटर की एक मीटिंग ली और हाजिरी लगवाई गई. इसके बाद पुलिस ने सभी को किसी भी तरह की अपराधिक गतिविधि में लिप्त न रहने की शपथ दिलाई.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार में लगातार कार्रवाई की वजह से अपराधियों में खौफ का माहौल है. कई अपराध छोड़ चुके हैं तो कई अपराधी समर्पण भी कर चुके हैं. यहां शामली में निकाय चुनावों (UP Nikay Chunav) को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा नई पहल की गई है. यहां हिस्ट्रीशीटर श्रेणी के अपराधियों (History Sheeter Criminals) को थाने में बुलाकर अपराध से तौबा करने की शपथ दिलाई जा रही है, साथ ही किसी भी आपराधिक गतिविधि में लिप्त पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही किए जाने की चेतावनी भी दी जा रही है. हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को पुलिस (Shamli Police) के द्वारा अपराध न करने की शपथ दिलाए जाने की नई पहल की सराहना की जा रही है.
हिस्ट्रीशीटरों की मीटिंग
बता दें कि निकाय चुनावों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा के आदेशानुसार थाना सदर कोतवाली में दो दर्जनों की संख्या में हिस्ट्रीशीटर श्रेणी के अपराधियों को बुलाया गया. यहां थानाध्यक्ष ने सभी हिस्ट्रीशीटर की एक मीटिंग ली और सभी की हाजिरी लगवाई गई. इसके बाद पुलिस ने सभी हिस्ट्रीशीटर को किसी भी तरह की अपराधिक गतिविधि में लिप्त ना रहने की शपथ दिलाई और निकाय चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. पुलिस ने थाने में आए हिस्ट्रीशीटरों को निकाय चुनाव की गंभीरता समझाते हुए उनसे पुलिस का सहयोग किए जाने की बात कही.
एसपी ने क्या बताया
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उनके द्वारा ये नई पहल निकाय चुनावों के मद्देनजर की गई है जिसके चलते सभी थाना प्रभारीयों को उनके थाने के अंतर्गत आने वाले गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर श्रेणी के अपराधियों को थाने बुलाकर उनकी बैठक लेने और उन्हें अपराध से तौबा करने की शपथ दिलाई जा रही है. इसके बावजूद भी अगर कोई किसी भी तरह के अपराधिक कृत्य में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
Kanpur News: अखिलेश यादव का आरोप, कहा- इरफान सोलंकी का विकास दुबे जैसा होता हाल लेकिन...