उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शामली (Shamli) के गांव काबड़ौत में अग्निवीर योजना (Agniveer scheme) के विरोध में युवा पंचायत (Yuva Panchayat) का आयोजन किया गया जिसमे पंचायत को संबोधित करने के लिए राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी (RLD President Jayant Chaudhary) पहुंचे थे. जयंत ने मंच से अग्निवीर को युवाओं के भविष्य के साथ धोखा बताया. उन्होंने इस योजना को युवाओं का भविष्य अंधकार की ओर ले जाने वाली योजना बताया है. जयंत ने कहा कि, यदि सरकार यह योजना वापस नहीं लेती है और जिद पर अड़ जाती है तो हम तो सरकार से भी ज्यादा जिद्दी हैं.
गिनाईं अग्निवीर योजना की खामियां
शामली जनपद के गांव काबड़ौत में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह युवा पंचायत को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. जयंत राज्यसभा सांसद बनने के बाद पहली बार शामली पहुंचे थे. जहां जयंत चौधरी ने केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के लिए बनाई गई अग्निवीर योजना का विरोध करते हुए पंचायत में मौजूद लोगों से इसकी खामियां गिनाईं. जयंत ने कहा कि सरकार ने किसानों के खिलाफ तीन कृषि बिल भी लाने की कोशिश की थी जिसको वापस कराने में शामली जनपद का अहम रोल रहा क्योकि शामली के गांव भैंसवाल में हुई पंचायत के बाद उठी आवाज ने सरकार को योजना वापस लेने पर मजबूर कर दिया था. पंचायत के बाद आंदोलन यहीं से शुरू हुआ था.
युवाओं की शादी पर पड़ेगा असर- जयंत
जयंत चौधरी ने कहा कि, आज एकबार फिर शामली जनपद से अग्निवीर योजना के विरोध में राष्ट्रीय लोक दल युवाओं के भविष्य के लिए पंचायत कर आगे की रणनीति पर काम कर रहा है. अब राष्ट्रीय लोकदल जगह-जगह पंचायत करके युवाओं के भविष्य के लिए कार्य करेगी. इतना ही नहीं जयंत ने अग्निवीर योजना की खामियां बताते हुए कहा कि, यह योजना 4 साल के लिए लागू की गई है. इस योजना से युवाओं के भविष्य पर काफी गहरा प्रभाव पड़ेगा. ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए तो उनकी शादी पर भी गहरा असर पड़ेगा.
दोनों नहीं चाहते युवाओं की शादी हो- जयंत
जयंत ने इशारों-इशारों में कहा कि योगी और मोदी की तो शादी नहीं हुई है इसलिए वे दोनों नहीं चाहते कि देश के युवाओं की भी शादी हो. उन्होंने कहा, सरकार ने कृषि बिल भी वापस लिए हैं और हम इस योजना का डटकर मुकाबला करेंगे. यदि सरकार जिद्दी है तो हम तो उससे भी ज्यादा जिद्दी हैं. युवाओं के भविष्य के साथ हम कोई भी खिलवाड़ नहीं होने देंगे. इस योजना में युवाओं के लिए पेंशन नहीं है. यदि 4 साल की नौकरी के लिए सरकार पेंशन नहीं दे सकती है तो 5 साल के सांसद कार्यकाल के लिए भी पेंशन लागू नहीं होनी चाहिए. इसलिए मैं राज्यसभा सांसद होने के नाते पेंशन नहीं लेने का कदम उठा रहा हूं.
बुलडोजर की चाबी निकाल लेंगे- जयंत
जयंत ने कहा कि, सरकार की ये योजना युवाओं के भविष्य को अंधकार की ओर ले जाने वाली है. इस योजना का हम सभी को डटकर मुकाबला करना है. इस सरकार में बेरोजगारी मुद्दा बड़ा मुद्दा है. वहीं जयंत चौधरी ने योगी सरकार में चल रहे बुलडोजर पर तंज कसते हुए कहा कि हम बुलडोजर की चाबी निकाल लेंगे. उन्होंने पुलिसकर्मियों को भी नसीहत देते हुए कहा कि आप भी तैयार हो जाएं, अब पुलिस में भी इसी तरह की योजना सरकार लेकर आएगी. आपको भी 4 साल नौकरी करनी होगी. यह सरकार चौकीदार की नौकरी कराने का काम कर रही है.