Shamli: बीजेपी नेता का दूसरे दल के कार्यकर्ताओं को धमकाने का वीडियो वायरल, जानें- पूरा मामला
UP Elections: 10 फरवरी के दौरान शामली जनपद में चुनाव के समय बीजेपी के नेता के द्वारा दूसरे दल के कार्यकर्ताओं को धमकी दिए जाने का वीडियो वायरल हुआ है.
UP Assembly Election 2022: 10 फरवरी के दौरान शामली जनपद में चुनाव के समय बीजेपी के नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा विपक्षी पार्टी के बूथ एजेंटों को धमकाने, उनके पहचान पत्र फाड़ने और बीजेपी के खिलाफ किसी दूसरे प्रत्याशी के लिए एजेंट बनने पर गुस्से का इजहार करते हुए, उन्हें परिणाम भुगतने की धमकी दी है. बीजेपी नेता के द्वारा दूसरे दल के कार्यकर्ताओं को धमकी दिए जाने का यह वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है.
शामली विधानसभा के कांधला क्षेत्र के श्याम गढी गांव में यह सीधे-सीधे दूसरे दल के अभिकर्ताओं को धमका रहे हैं और उनसे उनके पहचान पत्र छीनकर फाड़ रहे हैं. उनसे कह रहे हैं कि उनकी हिम्मत कैसे हो गई उनके खिलाफ एजेंट बनने की. वह उनकी इज्जत को दांव पर लगा रहे हैं, यदि उन्होंने गांव में आना बंद कर दिया तो उन्हें इसके बहुत बड़े परिणाम भुगतने पड़ेंगे. इस प्रकार से मनीष चौहान मतदान अभिकर्ता को बुला धमका कर कह रहे हैं कि उनकी हिम्मत कैसे हो गई उनके खिलाफ किसी दूसरे व्यक्ति का एजेंट बनने की.
जिलाधिकारी ने कही ये बात
इस मामले पर जब जनपद की जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर से बात की गई तो उनका साफ तौर से कहना था कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है कि कोई वीडियो इस तरह की वायरल हुई है, लेकिन उन्होंने वह वीडियो देखी नहीं है. देखने के बाद एक जांच कमेटी बनाई जाएगी और उसके बाद में फिर यदि कार्रवाई की बात होगी तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-