शामली: शामली में एक गांव के रास्ते पर भरे गंदे पानी से परेशान ग्रामीण पलायन करने पर मजबूर हो गये हैं. रास्ते में भरे गंदे पानी के कारण मंदिर में पूजा अर्चना करने पर भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गंदे पानी के कारण ग्रामीणों को गंभीर बीमारियों का खतरा सता रहा है. गांव में तालाब की जगह होने के बावजूद भी पानी की निकासी का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है. ग्रामीणो ने संबंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर भी अवगत करा चुके हैं. लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही है. ग्रामीणों ने बीजेपी सरकार पर नाराजगी जाहिर करते हुए समाधान ना होने पर पलायन करने की चेतावनी दी है.


रास्ते में भरे पानी से दिक्कतें


दरअसल आपको बता दें कि, मामला जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र में आने वाले गांव अबदाल नगर का है. जहां पर पिछले काफी महीनों से आने-जाने वाले मार्ग पर गंदे पानी के भरे होने से ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है. गांव के उसी मार्ग पर भगवान शिव का मंदिर भी मौजूद है. मंदिर में ग्रामीणों को पूजा अर्चना करने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. रास्ते में पानी भरा होने से कई बार ग्रामीणों को चोटिल भी होना पड़ जाता है. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. वहीं, ग्रामीणों ने प्रर्दशन कर बताया कि पानी के भरे होने से गांव में जहरीले मच्छर भी उत्पन्न हो रहे हैं. जिससे गांव में गंभीर बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है.


पलायन करने को होंगे मजबूर


गांव वालों ने आरोप लगाया कि, इस संबंध में उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों एवं मौजूदा सरकार के प्रतिनिधियों को शिकायती पत्र देकर अवगत करा चुके हैं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि, सरकार वैसे तो गांव-गांव में विकास करने के बड़े-बड़े दावे करती है. परंतु उनके गांव में हो रही समस्या सरकार को दिखाई नहीं दे रही है. अनेकों बार समस्या का समाधान कराने के लिए संबंधित अधिकारियों व मौजूदा सरकार के प्रतिनिधियों के दफ्तरों के चक्कर काटकर थक चुके हैं. उन्होंने कहा है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है, तो वह पलायन करने पर मजबूर हो जाएंगे.


तालाब पर दबंगों का कब्जा


जिसके जिम्मेदार स्वयं मौजूदा प्रशासनिक अधिकारी व सरकार होगी. फिलहाल तो ग्राम वासियों ने बताया कि गांव में तालाब की जगह होते हुए भी तालाब नहीं हैं. जिस जगह तालाब हैं, उस जगह पर कुछ दबंग लोगों का कब्जा है. उसी तालाब की जगह पर अधिकारियों की मिलीभगत से दबंग लोगों ने कब्जा कर जुताई का कार्य कर रहे हैं. जिससे गांव का सारा पानी रास्ते में भर जाता हैं. जिसके कारण गांव वालों को पानी की निकासी के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल गांव वालों ने प्रदर्शन कर पानी की निकासी की मांग की है, और समस्या का समाधान ना होने पर पलायन करने की चेतावनी भी दी है.


ये भी पढ़ें.


आबकारी विभाग की नई पहल से छापेमारी, ड्रोन की मदद से पकड़ी गई 500 लीटर अवैध कच्ची शराब