UP MLC Election 2022: शामली जनपद (Shamli District) में आज एमएलसी के चुनाव को लेकर जनपद में पांच जगह पर मतदान (Vote) हो रहा है जिसको लेकर चुनावों के उच्च अधिकारियों ने बीएसएफ (BSF),  पीएससी (PSC) स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ इंटेलिजेंस की टीम भी तैनात की गई है. 


पुलिस कर रही है दावा हो रही है पुख्ता चेकिंग
जनपद में कुल 895 मतदाता है तो वहीं जनपद में एमएलसी के चुनाव को लेकर अधिकारियों ने दावा किया हैं कि प्रत्येक मतदान पर करने आने वाले मतदाता की सघन चेकिंग कर मतदान केंद्र के अंदर भेजा जा रहा है. जबकि वहीं मतदान केंद्र के बाहर मात्र 2 गज की दूरी पर ही बीजेपी प्रत्याशी का बड़ा होल्डिंग चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ाता दिख रहा है.


Saharanpur Crime News: सहारनपुर में लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे बदमाश, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच को दबोचा


पांच ब्लॉक में चल रहा है चुनाव
शामली जनपद के 5 ब्लॉकों में आज एमएलसी के चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराया जा रहा है जहां चुनाव के लिए सभी पार्टियों के नेताओं व उनके प्रतिनिधियों की मीटिंग चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा कराई गई थी. वहीं आज पोलिंग बूथ पर बीएसएफ पीएससी स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ इंटेलिजेंट्स फोर्स भी मौजूद है. वही जनपद में आज एमएलसी के चुनाव के लिए फुल 895 वोट डाली जाएगी. पोलिंग बूथ सेंटर पर प्रत्येक मतदाता की सघन चेकिंग कर अंदर वोटिंग के लिए भेजा जा रहा है कुछ बुजुर्ग मतदाता को सहायता के लिए सपोर्ट भी दिया गया है वहीं मतदान करने आए मतदाता का कहना है कि चुनाव आयोग के द्वारा नियुक्त के अधिकारियों की व्यवस्था अच्छी है और उक्त मामले में सत्ता का चुनाव है सत्ता के प्रत्याशी का जोर रहता है . उधर चुनाव तो शांतिपूर्ण चल रहा है लेकिन बीजेपी प्रत्याशी द्वारा चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं या मतदान केंद्र के बाहर ही मात्र 2 गज की दूरी पर ही बड़ा होल्डिंग लगा हुआ है तो वही उनका कहना है कि इस चुनाव में रिश्तेदार व्यवस्था के संबंधों को भी समर्थन होता है हम लोग निर्दलीय मतदाता है हम लोग बीजेपी के प्रत्याशी वंदना वर्मा के सपोर्ट में हैं


शांतिपूर्ण तरीके से कराए जा रहे हैं चुनाव
वहीं चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के मामले में अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार का कहना है कि जनपद में 5 ब्लॉक हैं और पांचों ब्लॉक को पर एमएलसी के चुनाव के लिए वोटिंग बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से कराई जा रही है मौके पर पुलिस फोर्स इंटेलिजेंस टीम लगी हुई है प्रत्येक मतदाता को व्यवस्था के हिसाब से सपोर्ट कर दिया गया है तो वही सभी प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों के साथ पहले से मीटिंग कर चुनाव के लिए डायरेक्शन जारी कर दिए गए थे उसी के नियम अनुसार चुनाव कराया जा रहा है तो वहीं 2 गज की दूरी पर ही लगे बीजेपी प्रत्याशी के पोस्टर के बारे में जांच के बाद कार की बात कह रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


Kairana News: कैराना में अवैध रूप से काटी गई कॉलोनी पर चला बुलडोजर, प्रॉपर्टी डीलर ने नहीं ली थी परमिशन