Shamli News: जन्माष्टमी महोत्सव में गई लड़की से दबंगों ने की छेड़छाड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
जन्माष्टमी का महोत्सव मनाकर घर लौट रही युवती के साथ दबंगों ने छेड़खानी कर दी. जिसका परिजनों ने विरोध किया तो दबंगों ने उनकी पिटाई कर दी. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
![Shamli News: जन्माष्टमी महोत्सव में गई लड़की से दबंगों ने की छेड़छाड़, तीन आरोपी गिरफ्तार Shamli While returning from Janmashtami festival the bullies molested girl UP News UP Police ANN Shamli News: जन्माष्टमी महोत्सव में गई लड़की से दबंगों ने की छेड़छाड़, तीन आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/21/fd9ede42e264509a5ad6f7cdcd3457341661059773190449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: शामली में शुक्रवार रात दबंगों के द्वारा छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती और उसके परिजनों की पिटाई कर दी गई. इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कांधला थाने पर प्रदर्शन किया. साथ ही थाने में तैनात एक एसएसआई के द्वारा अभद्र व्यवहार करने पर उक्त पुलिसकर्मी को थाने से हटाए जाने की मांग की. मौके पर पहुंचे सीओ कैराना से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और एसएसआई को थाने से हटाये जाने की मांग की.
क्या था मामला
दरअसल, यह मामला शामली जिले के थाना कांधला क्षेत्र का है. यहां पर एक युवती अपने परिजनों के साथ बीती रात जन्माष्टमी पर मंदिर गई थी. बताया जाता है कि वहां पर कुछ दबंगो ने उसके साथ छेड़खानी कर दी. जिसके बाद वह अपने परिजनों के संग वहां से चली आई, लेकिन आरोपियों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने पीड़िता के साथ एक बार फिर बीच सड़क पर छेडछाड़ की. जब युवती और उसके परिजनों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने युवती और उसके परिजनों को लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. जिससे वह सभी गंभीर रूप से घायल हो गए.
परिजनों से एसएसआई ने नहीं किया सही व्यवहार
आरोप है कि जब पीड़ित थाने में शिकायत लेकर पहुंचे तो मौजूद एसएसआई गजेंद्र सिंह भाटी ने पीड़ितों के साथ व्यवहार ठीक नहीं किया. शनिवार को एक बार फिर पीड़ित और उसके परिजनों ने भाजपाइयों के संग कांधला थाना पहुंचे तो एसएसआई ने उन्हें पीड़ितों के साथ अभद्र व्यवहार किया. जिससे गुस्साए पीड़ितों के भाजपाइयों ने थाना गेट के सामने ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. भाजपाइयों और व्यापारियों के द्वारा धरना प्रदर्शन किए जाने की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ कैराना विजेंद्र सिंह भड़ाना भाजपाइयों की दोनों मांग मान ली. जब तक भाजपाइयों का धरना चला तब तक तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. सीओ कैराना बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने बताया कि इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एसएसआई भाटी के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी. सीओ के आश्वासन के बाद भाजपाइयों ने धरना समाप्त कर दिया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)