Ayodhya News: उत्तर प्रदेश की श्री राम जन्म भूमी अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक से पहले ट्रस्टी शंकराचार्य बासदेवानंद सरस्वती ने बड़ा बयान दिया है.  श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में भाग लेने पहुंचे बासदेवानन्द सरस्वती ने कहा कि रामलला से बढ़कर अयोध्या की कोई दूसरी छवि नहीं हो सकती, जब रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे तब अयोध्या की छवि देखते ही बनेगी.


उनका कहना है कि 'एक तरफ सरकार अयोध्या का भौतिक विकास करेगी तो दूसरी तरफ श्री राम जन्मभूमि मंदिर, कनक भवन और हनुमानगढ़ी अयोध्या की छवि को बढ़ाएंगे.' उन्होंने कहा कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या समेत पूरे प्रदेश का ही विकास नहीं होगा बल्कि भारत का भी विकास होगा.' उनके अनुसार 'यूपी और केंद्र सरकार अयोध्या का विकास करने के लिए तत्पर है और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद संपूर्ण विकास हो जाएगा.'


राम मंदिर निर्माण की प्रगति पर हुई चर्चा 


बता दें कि अयोध्या में शनिवार से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई थी. जिसमें प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और राम मंदिर से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. फिलहाल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक संपन्न हो गई है. वहीं इस दौरान अगले साल जनवरी के महीने में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के साथ ही मंदिर निर्माण की प्रगति पर चर्चा केंद्रित रही.


70 फीसदी पूरा हुआ मंदिर का प्रथम तल


फिलहाल ट्रस्ट की ओर से बताया जा रहा है कि मंदिर निर्माण के दौरान भूतल का काम पूरी तरह से पूरा हो गया है. वहीं प्रथम तल पर 70 प्रतिशत काम तेजी से पूरा कर लिया गया है. इसके साथ ही जानकारी मिल रही है कि अगले महीने 15 नवंबर तक मंदिर के प्रथम तल का काम पूरी तरह से संपन्न हो जाएगा. जिसके बाद तेजी से मंदिर के दूसरे तल का काम शुरू किया जाएगा.


यह भी पढ़ेंः 
सपा नेता अतुल प्रधान के शेयर वीडियो पर एक्शन, ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने पर नोटिस जारी