Varanasi News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के ठीक पहले ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बड़ा ऐलान किया है. उनका कहना है कि महाराष्ट्र ऐसा पहला राज्य है जिसने गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया है. वह इससे काफी प्रसन्न है, इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में वर्तमान शिंदे सरकार को जीत का आशीर्वाद प्रदान करते हैं.
इसके अलावा गौ रक्षा के विषय पर उन्होंने अपनी बात को फिर से दोहराते हुए कहा कि- जिस भी दल द्वारा गौ रक्षा के विषय में अपना स्पष्ट मत रखा जाएगा उसे ही हमारा समर्थन होगा. ना हम कांग्रेस की बात करते हैं ना भारतीय जनता पार्टी की बात करते हैं. हमारा समर्थन उसे रहता है जिसका कर्म श्रेष्ठ रहता है और गौ माता के लिए समर्पित रहने वाला व्यक्तित्व व विचारधारा को ही हम स्वीकारेंगे.
ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि - बीते 78 वर्षों में जिस प्रदेश के पिछले मुख्यमंत्रियों ने जो कार्य नहीं किया, वह वर्तमान में महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने किया है. महाराष्ट्र पहला राज्य है जिसने गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया है. हम उन्हें जीत का आशीर्वाद प्रदान करते हैं. हम चाहते हैं कि उनकी सरकार रिपीट हो.
वह जीतेंगे तो शेष बचे हुए कार्य पूरे होंगे- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद
उन्होंने कहा कि निश्चित ही अगर वह जीतेंगे तो शेष बचे हुए कार्य पूरे होंगे. हमें कश्मीर के मुसलमानों ने भी कहा कि गौ हत्या पर महाराज जी कड़ा कानून बनवाइएगा. राजनीतिक दल हमारी बात को भले न समझे लेकिन देश का मुसलमान और ईसाई वर्ग भी चाहता है कि गौ हत्या पर पाबंदी हो.
वहीं कुम्भ आयोजन के दौरान गैर धर्म के लोगों के प्रवेश को लेकर शंकराचार्य ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मुसलमानों का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल मक्का शरीफ हैं,जहाँ 40 किलोमीटर पहले ही गैर मुसलमानों को रोक दिया जाता है. इसलिए कुम्भ में मुसलमानों का कोई कार्य नहीं है. वह हिन्दुओं की परम्परा से जुड़ा हुआ आयोजन हैं. वैसे भी मुसलमानो ने वहाँ जाने को लेकर कोई मांग भी नहीं की. राजनीतिक दलों द्वारा इस मामले पर माहौल बनाने का कार्य किया जा रहा हैं .
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सब कुछ कर देंगे- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद
शंकराचार्य ने यह भी कहा कि संविधान द्वारा धर्मनिरपेक्षता का शपथ लिया जाता है. लेकिन बाहर आकर कहा जाता है कि हम हिंदुओं की पार्टी हैं. किसी ने भी एफिडेविट पर नहीं कहा कि हम हिंदुओं की पार्टी हैं. यह पार्टी का दोहरा चरित्र होता है. वर्तमान समय में कोई भी पार्टी हिंदुओं की नहीं है. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार पर भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि - आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव तक अगर प्रदेश सरकार गौ माता को राज्य माता का दर्जा दे देती है, तो हम सब कुछ उनके नाम कर देंगे. मठ भी प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कर देंगे, उनके नौकर बन जाएंगे. हमें बहुत खुशी होगी और हम उनको दिल खोलकर आशीर्वाद देंगे.
'जो देश के पैसे से चलता है वो कैसे...', AMU के अल्पसंख्यक दर्जे पर सीएम योगी ने उठाए सवाल