Swami Avimukteshwarananda: ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती यूपी के मेरठ जिले पहुंचे, जहां से उन्होंने गो रक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मेरठ क्रांति की धरा रही है. इसलिए उन्होंने यहां से गो रक्षा के लिए बिगुल फूंक दिया. इस दौरान शंकराचार्य ने संभल के सीओ से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना इशारों में बहुत कुछ कह दिया है. 


शंकराचार्य से जब होली को लेकर संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "अब तो वीरता केवल वाणी में रह गई है बयानबाजी करके ही अपना दम दिखाते हैं. किसी के पास अब कुछ करने के लिए नहीं है. इसलिए बस बोल-बोल कर एक दूसरे पर हमले करते रहते हैं. 


मोदी और योगी पर इशारों-इशारों में कही ये बात
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने गाय, गंगा, संस्कृति, संस्कार की बातें करने को लेकर भी बिना नाम लिए सत्ताधारी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इन बातों पर भी नेता लोग बातें तो बड़ी बड़ी करते हैं लेकिन कुछ करते नहीं है. धरातल पर काम करने का समय नहीं है. गाय को पशु कहना बंद करना चाहिए. भारत की संस्कृति में गाय को माता को कहा जाता है. गाय को पशु सूची से हटाकर उसे मां की सूची में दर्ज किया जाएं. 



वहीं संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान पर उन्होंने कहा कि "सीओ जो है वो अपना अंदाज नहीं बोलता. उसे कहां अधिकार है वो अपने मन की नहीं बोल सकता है. उसके ऊपर वाला जो बोलेगे उसे वहीं करना पड़ेगा. पुलिस में तो वो अपने मन का कर ही नहीं सकता है. वहां अपने मन की बात कहने की कहां स्वतंत्रता है. उन्हें जो आदेश होता है वो वहीं बोलते हैं. पुलिसवालों को जो आदेश हो वही बजाना पड़ता है. उन्होंने अपने मन से कुछ नहीं कहा. 


औरंगजेब को लेकर छिड़े विवाद पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि जब हम किसी का नाम लेते हैं चाहे वो प्रशंसा के लिए ले या किसी और बात के लिए वो जीवित हो जाता हैं. अगर उसे बल देने है तो उसका नाम बार बार लेना चाहिए अगर उसे बल नहीं देना है तो उस पर चर्चा ही बंद कर देनी चाहिए. ऐसों का नाम ही मत लो. उन्होंने 66 करोड़ लोगों के महाकुंभ में स्नान पर भी सवाल उठाए और कहा कि अभी तक जिसने बड़े-बड़े लोग है वो यही कह रहे हैं कि इनकी गिनती कैसे हुई. एआई ने गिना तो कौन से गणित से गिना इसका पता ही नहीं चल पा रहा है. 


(इनपुट- सनुज शर्मा)


'हिजाब पहनें मुस्लिम मर्द, रंग से बची रहेगी टोपी' योगी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह का विवादित बयान