UP News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 27 वर्षीय युवती श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) की निर्मम हत्या कर शव के टुकड़े जंगल में फेंकने के मामले में देशभऱ में आक्रोश है. अब अयोध्या (Ayodhya) में बाबरी मस्जिद मामले के मुख्य पक्षकार रहे इकबाल अंसारी (Iqbal Ansari) ने कहा कि लोग महिलाओं का सम्मान करते हैं और आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) ने उसके 35 टुकड़े कर डाले. उसे इस गुनाह की दोगुनी सजा मिलनी चाहिए.
इकबाल अंसारी ने कहा, 'हमारे देश में ऐसी घटना, हम तो पहली बार ऐसा सुन रहे हैं और सच्चाई यही है कि उसके 35 टुकड़े किए गए हैं. महिलाओं के साथ इस तरह की घटना को अंजाम देना दुनिया का सबसे खराब काम है. हम सरकार से मांग करते हैं जो गुनाह उसने किया है, उसे उसकी दोगुनी सजा दी जाए ताकि ऐसी घटना करने से पहले लोग सोचें.' वहीं आफताब के धर्म को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस पर अंसारी ने कहा, ' नाम तो उसका आफताब है. वह पारसी हो, इसाई हो या मुस्लिम हो, हिंदुस्तान में एक कानून है जैसा लोग गुनाह करें वैसी सजा होनी चाहिए.'
आचार्य सत्येंद्र दास ने लड़कियों से की यह अपील
उधर, अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने मांग की कि आफताब ने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए. अब आफताब के 70 टुकड़े किए जाएं. उसी तरह से उसके एक-एक अंग को काटा जाए, जैसा उसने श्रद्धा के साथ किया था. इसी के साथ आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि जो लड़की थोड़े से प्रलोभन में आकर अपने परिवार को छोड़कर चली जाती है उसकी ऐसी ही दुर्गति होती है इसलिए लड़कियों को ऐसा कदम उठाने से पहले सोचना चाहिए.
सत्येंद्र दास ने कहा, 'श्रद्धा के साथ हुई यह घटना दोबारा न हो, इसके लिए सरकार को सोचना पड़ेगा. मैं यही निवेदन करूंगा कि लड़कियां सतर्क हो जाएं, परिवार को छोड़कर प्रलोभन में पड़कर के कहीं ना जाए. यदि जाती हैं तो उनकी दुर्गति ऐसी होगी. दूसरा सरकार कठोर से कठोर दंड देने का कानून बनाए.'
ये भी पढ़ें -
UP News: आजम खान से वोटिंग अधिकार छीने जाने पर नरेश टिकैत ने उठाए सवाल, कहा- ये बदले की कार्रवाई है