Shardiya Navratri 2022: कल से शुरू हो रही नवरात्रि, जानिए- कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त का क्या होगा समय
उत्तर प्रदेश समेत देशभर में नवरात्रि (Navratri) पूजा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. हम आपको कलश स्थापना (Kalash Sthapana Muhurat) के शुभ मुहूर्त के बारे में बता रहे हैं.
Kalash Sthapana Muhurat: उत्तर प्रदेश समेत देशभर में नवरात्रि (Navratri) पूजा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. वहीं देश के अलग-अगल शहरों में दशहरा पर्व के लिए पूजा समितियों द्वारा पंडाल बनाने का काम शुरू हो गया है. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं, जिसकी तस्वीरें भी हर दिन देखने को मिल रही हैं. वहीं नवरात्रि की शुरूआत 26 सितंबर से हो रही है. इसी दिन कलश मां दुर्गा की पूजा के लिए भक्त खास तैयारियां कर रहे हैं. वहीं कलश स्थापना (Kalash Sthapana Muhurat) की भी तैयारी शुरू हो गयी है. कलश स्थापना 26 सितंबर को ही की जाएगी. हम आपको कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त के बारे में बता रहे हैं.
पहले दिन कलश स्थापना कर मां दुर्गा का अव्हान किया जाता है. इस दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है. मां दुर्गा के स्वागत में कोई कमी न रहे जाए, इसके लिए कलश स्थापना का सही समय सभी भक्त जानने की इच्छा रखते हैं. आइए जानते हैं शारदीय नवरात्रि की कलश स्थापना का सही समय और अन्य बातें.
नवरात्रि 2022 घटस्थापना मुहूर्त (Navratri 2022 Kalash sthapana Muhurat)
कलश स्थापना अभिजीत मुहूर्त- 11:54 AM - 12:42 PM (26 सितंबर 2022)
अवधि- 48 मिनट
हर दिन होती है अलग-अलग स्वरूपों की पूजा
भक्त कलश स्थापना के बाद मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित करते हैं. उसके बाद नवरात्रि के नौ दिनों तक उनकी विधि–विधान से पूजा-अर्चना करते हैं. मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की अलग-अलग दिनों में अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करने के लिए कई प्रकार की पूजन सामग्री की भी जरूरत होती है. मान्यता है कि इन चीजों के बिना नवरात्रि व्रत और मां दुर्गा की पूजा अधूरी रहती है और व्रत का पूरा फल भी नहीं मिलता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
DGP मामले पर यूपी सरकार ने UPSC को भेजा करारा जवाब, कहा- सिर्फ सीनियरिटी नहीं है चयन का आधार