Prayagraj News: मां दुर्गा की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र आज से शुरू हो गया है. संगम नगरी प्रयागराज में भी देवी आराधना के पर्व की धूम मची हुई है. यहां शक्तिपीठ अलोप शंकरी से लेकर दूसरे देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन करने और देवी मां का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं. प्रयागराज की शक्तिपीठ अलोप शंकरी में सुबह से ही बड़ी तादाद में श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए पहुंचे हैं. यहां श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ उमड़ी हुई है कि तिल रखने तक की जगह नहीं बची है.


गिरी थी मां सती के दाहिने हाथ की छोटी उंगली
स्कंद पुराण के मुताबिक भगवान शिव ने जब सुदर्शन चक्र से मां सती के शरीर के टुकड़े किए थे तो दाहिने हाथ की छोटी उंगली यही गिरकर अलोप यानी अदृश्य हो गई थी. इसी वजह से इस शक्तिपीठ को अलोप शंकरी कहा जाता है. पुराण में वर्णित कथा के मुताबिक शिवप्रिया सती के दाहिने हाथ की उंगली जब यहां गिरी थी तो उस वक्त यहां एक कुंड यानी तालाब हुआ करता था. सती के दाहिने हाथ की छोटी उंगली यही गिरकर अलोप हुई थी.


Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में मुख्यमंत्री के लिए कांग्रेस के किस उम्मीदवार का समर्थन करेगी RLD? जयंत चौधरी ने किया खुलासा


मंदिर में नहीं है कोई मूर्ति
खास बात यह है इस शक्तिपीठ में देवी मां की कोई मूर्ति नहीं है और श्रद्धालु एक पालने की पूजा करते हैं. देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु इसी पालने का दर्शन करते हैं और इसी में देवी मां के दिव्य स्वरूप को मानकर इसकी आराधना करते हैं. नवरात्रि के पहले दिन आज गर्भ गृह में इस पालने के साथ ही पूरे मंदिर परिसर को खूबसूरती से सजाया गया है.


नवरात्रि 2022 प्रमुख तिथियां 
26 सितंबर 2022, सोमवार – प्रतिपदा (मां शैलपुत्री)
27 सितंबर 2022, मंगलवार – द्वितीया (मां ब्रह्मचारिणी)
28 सितंबर 2022, बुधवार – तृतीया (मां चंद्रघंटा)
29 सितंबर 2022, गुरुवार – चतुर्थी (मां कुष्मांडा)
30 सितंबर 2022, शुक्रवार – पंचमी (मां स्कंदमाता)
01 अक्टूबर 2022, शनिवार – षष्ठी (मां कात्यायनी)
02 अक्टूबर 2022, रविवार – सप्तमी (मां कालरात्रि)
03 अक्टूबर 2022, सोमवार – अष्टमी (मां महागौरी)
04 अक्टूबर 2022, मंगलवार – नवमी (मां सिद्धिदात्री)
05 अक्टूबर 2022, बुधवार – दशमी (मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन)


आजम खान और अब्दुल्ला खान ने वापस लौटाई वाई श्रेणी की सिक्योरिटी, दिल्ली से रामपुर लौटे पुलिसकर्मी