Bigg Boss का ये सीजन दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है जिसका सारा क्रेडिट इस बार शो में आए सभी कंटेस्टेंट को जाता है। यूं तो बिग बॉस 13 के सभी कंटेस्टेंट्स को लोग काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि दर्शक शहनाज कौर गिल और सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल को कुछ ज्यादा ही प्यार दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की जोड़ी को सिडनाज का नाम भी मिल चुका है। दोनों की नोक-झोंक फैंस को खूब एंटरटेन करती है। इनकी पॉपुलैरिटी का ये आलम है कि शहनाज को अब शादी के रिश्ते भी आने शुरू हो गए हैं। इस बात का खुलासा खुद सलमान खान ने वीकेंड के वार में किया था।





इतना ही नहीं खबरें तो ये भी आ रही हैं कि फैंस के बीच शहनाज की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि बिग बॉस के फिनाले के बाद उनका स्वयंवर भी करवाया जा सकता है।
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि मेकर्स शहनाज का स्वयंवर नाम का एक शो बनाना चाहते हैं। गौर करने वाली बात ये है कि शहनाज के स्वयंवर नाम के शो को खुद सिद्धार्थ शुक्ला होस्त करते नजर आ सकते हैं।





अगर ये सभी खबरें सही होती हैं तो सिद्धार्थ बहुत जल्द शहनाज गिल के लिए दूल्हा ढूंढते दिखेंगे। यूं तो शो में सिद्धार्थ शहनाज की काफी केयर करते हैं और उनके नखरे भी उठाते हैं। दोनों की बॉन्डिंग शो में साफ दिखाई देती है। वहीं हाल ही में सिद्धार्थ ने शहनाज से ये भी कहा था कि जब भी उन्हें कोई तकलीफ हो तो बिना डरे कॉल कर सकती हैं। वहीं कुछ ही दिन बचे हैं बिग बॉस 13 का फिनाले होने वाला है। फिनाले के लिए आसिम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला के बाद रश्मि देसाई का नाम सामने आ चुका है। अब देखना होगा कि इस बार बिग बॉस का विनर कौन होगा।


यह भी पढ़ेंः


तैमूर के मामा की शादी से वायरल हो रहा है शाहरुख खान के साथ 'कजरा रे' पर गौरी खान का डांस वीडियो