लखनऊ. शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके बेटे कल्बे नूरी ने बताया कि डॉक्टरों ने निमोनिया की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि फिलहाल उनकी हालत नाजुक है, लेकिन अभी स्थिर है. फिलहाल उन्हें आईसीयू में रखा गया है.
बेटे बोले- अफवाहों पर ध्यान ना दें
कल्बे सादिक के बेटे ने उनके समर्थकों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके पिता की तबीयत को लेकर भ्रामक पोस्ट डाली जा रही है. जिन पर यकीन नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कल्बे सादिक अभी आईसीयू में हैं और उनकी हालत अभी स्थिर है. इसके अलावा उन्होंने कल्बे सादिक के लिए दुआ करने के लिए लोगों का धन्यवाद भी किया है.
ये भी पढ़ें: