लखनऊ में PAK मुर्दाबाद के लगे नारे, पाकिस्तान में शियाओं पर हुए हमले को लेकर भारत में आक्रोश
Lucknow News: पाकिस्तान में हो रहे शिया नरसंहार के विरोध में लखनऊ के इमामबाड़े स्थित आसिफी मस्जिद में जोरदार प्रदर्शन हुआ. जुमे की नमाज के बाद शिया मुस्लिमों ने पाक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
UP News: पाकिस्तान में हो रहे शिया नरसंहार को लेकर लखनऊ में जमकर विरोध देखने को मिला. पाकिस्तान में हुए शियाओ के नरसंहार पर लखनऊ के बड़े इमामबाड़े में शिया समुदाय ने अपना आक्रोश प्रकट किया. बड़े इमामबाड़े की आसिफी मस्जिद में जुमे की नमाज के पाकिस्तान के विरोध में प्रदर्शन हुआ. इमामे जुमा मौलाना कल्बे जवाद ने भी पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.
पाकिस्तान में हुए शियाओ के नरसंहार पर लखनऊ में शिया समुदाय के लोगों ने जमकर विरोध किया. वहीं विरोध के दौरान शिया समुदाय ने पाकिस्तानी झंडे को पैरों तले रौंद कर विरोध प्रदर्शन किया. शिया धर्म गुरु मौलाना जवाद ने हिंदुस्तान की हुकूमत से पाकिस्तान के बॉयकॉट की भी अपील की है. दिल्ली में भी पाकिस्तानी एम्बेसी पर विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है.
पाकिस्तान के खिलाफ लखनऊ में फूटा गुस्सा
पाकिस्तान के खिलाफ आज लखनऊ में शिया समुदाय के लोगों का जमकर गुस्सा फूटा और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आतंकवाद का विरोध किया. पाकिस्तान के खिलाफ भयंकर विरोध को देखते हुए बड़े इमामबाड़े में भारी पुलिस तैनात किया गया.
जुमे की नमाज अदा करने के बाद विरोध प्रदर्शन
लखनऊ के बड़े इमामबाड़े के आसिफी मस्जिद में आज जुमे की नमाज अदा करने सैकड़ों शिया मुस्लिम पहुंचे. नाजाम अदा करने के बाद सभी एक जगह होकर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. शियाओं के हो रहे नरसंहार को देखते हुए शिया समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ आजाव उठाए और विरोध किए.
पाकिस्तान में शियाओं के नरसंहार के खिलाफ जम्मू में प्रदर्शन
बता दें कि पाकिस्तान के अंदर शियाओं का नरसंहार जारी है. हाल ही में पाकिस्तान के अंदर शिया शिक्षकों को निशाना बनाया गया था, जिसको लेकर जम्मू-कश्मीर में भारी गुस्सा देखने को मिला था. जनता सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रही थी. शिया समुदाय के लोगों ने श्रीनगर के जादीवाल क्षेत्र के आलमगारी बाजार में इन हत्याओं के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया था. साथ ही हत्याकांड के खिलाफ कैंडल मार्च भी निकाला था.
ये भी पढ़ें: गोरखपुर में दो दिवसीय दौरे पर आएंगे सीएम योगी, मेडिकल कॉलेज को 55 करोड़ रुपये की देंगे सौगात