UP Assembly Election 2022: बुलंदशहर के शिकारपुर में संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा सरकार की हनक दिखनी चाहिए लेकिन दंगाई को भनक भी नहीं लगनी चाहिए. जब वो दूसरे लोक की यात्रा पर निकले तब उसको अहसास होना चाहिए. हमने बुलंदशहर में गरीबों को 35 हजार आवास दिए. सपा, बसपा और कांग्रेस रही तो पहले सिर्फ मंत्री और मुख्यमंत्री अपना आवास बनाते थे. प्रदेश में 43 लाख 50 गरीब लोगों को आवास मिला है.


जो बिलों में छुपे थे वे गर्मी दिखा रहे हैं-योगी
मुख्यमंत्री ने कहा, मैंने पहले चुनाव प्रचार बुलंदशहर में ही किया था. मैं कुछ परिवारों से मिलने गया था तो सबने एक ही शिकायत की थी कि हम असुरक्षित हैं. मैने कहा बीजेपी सरकार आने दो. आज हर बहन बेटी सुरक्षित है. 5 साल तक जो अपने बिलो में छुपे रहे है वो चुनाव आते ही अपनी गर्मी दिखाने लगे हैं. 10 मार्च के बाद इनकी गर्मी 24 घंटे में शांत होगी. सीएम ने कहा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को संदेश पहुंचाने का काम करें.


अपराधी 10 मार्च को फिर बिलों में घुसेंगे-योगी
सीएम ने कहा कि, धनक और बघेल समाज की समस्या का समाधान कंरेगे. अजेरिया समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की कार्यवाही की है. मैंने रजिस्ट्रार जनरल इंडिया को पत्र लिखा और पत्र में कहा कि इसके साथ न्याय होना चाहिए. गंगा एक्सप्रेस बुलंदशहर होते हुए मेरठ से प्रयागराज तक जा रहा है. खुर्जा में पॉटरी को हमने वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट में लिया.  हिस्ट्रीशीटर और पेशेवर माफियाओं, अपराधियों को सपा-बसपा ने टिकट दिया है. मैंने कहा 10 मार्च को फिर अपने बिलों में घुसोगे. चिंता मत करो. 10 मार्च के बाद ये गर्मी शांत होने में 24 घंटे नहीं लगेंगे.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: मौलाना तौकीर रजा की बहू निदा खान हुईं BJP में शामिल, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कही ये बात


UP Election 2022: जानिए- कौन हैं माविया अली जिनकी देवबंद से दावेदारी ने सपा में मचा दिया घमासान?