ICC CWC 2019: चोटिल शिखर धवन वर्ल्ड कप से बाहर, रिषभ पंत ने ली जगह
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन विश्व कप से बाहर हो गए हैं। धवन अंगूठे में चोट के चलते विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में बड़ा झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोट के चलते वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो गए हैं। धवन की जगह विकेट कीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है। पंत बैकअप के तौर पर पहले ही इंग्लैंड पहुंच गए थे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से बुधवार को एक ट्वीट किया है। बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के बाकी के मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। धवन को हाथ के अंगूठे में चोट लगी है। वह जुलाई के मध्य तक चिकित्सकीय निगरानी में रहेंगे।
Following several specialist opinions, he will remain in a cast until the middle of July and therefore will not be available for the remainder of #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 19, 2019
बतादें कि शानदार फॉर्म में चल रहे धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान पैट कमिंस की गेंद पर बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। उन्होंने इस मैच में 109 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली थी। धवन की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान के खिलाफ लोकेश राहुल ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की थी।