ABP Shikhar Sammelan Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बुधवार को एबीपी न्यूज (ABP News) के शीखर सम्मेलन में वाराणसी (Varanasi) से सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की जमकर तारीफ की. वहीं उसे जब सवाल हुआ कि वे कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) में किसे नेता मानेंगे के सवाल पर जवाब दिया है.
सीएम भूपेश बघेल से गया कि पीएम ने मां के निधन के बाद भी कार्यक्रम नहीं टाले तो उन्होंने कहा, "मुझे अचरज हुआ लेकिन जिसको काम करने का जुनून हो वो करता ही है. नहीं तो सामान्यतः हिन्दू परिवार में निधन के बाद दिन दस गात्र होने तक घर से नहीं निकलते हैं. सभी रस्मों को निभाना होता है. लेकिन पीएम ने यह सब जिम्मेदारियां परिवार को सौंपकर अपनी जिम्मेदारी संभाली है."
भूपेश बघेल ने आगे कहा, "मुझे लगा कि मां के निधन के बाद प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थगित हो जाएंगे. लेकिन पीएम ने पहले दिन भी कार्यक्रम किया और आगे की भी बैठकें लीं. जब मैं पीएम मोदी से मिला तब वह बहुत सहज थे. तब उन्होंने सभी बातों को बहुत ही गंभीरता से सुना भी."
Azam Khan News: आजम खान और विधायक बेटे अब्दुल्ला को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, जानिए क्या है मामला?
राहुल गांधी को बताया नेता
वहीं जब सीएम भूपेश बघेल से पूछा गया कि राहुल गांधी और खरगे में किसे नेता मानेंगे. इसपर उन्होंने जवाब दिया, "राहुल पहले भी हमारे नेता थे. अब भी हमारे नेता हैं. खरगे जी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. मेरे नेता राहुल गांधी हैं. आप किसी को भी आदर्श मान सकते हैं. कोई राम, कोई कृष्ण, कोई शिव को मान सकता है."
उन्होंने आगे कहा, "मैंने ये बात उदाहरण के लिए कही. कोई पूछे कि मैं शिव जी को क्यों मानता हूं, तो वो मुझे अच्छे लगते हैं इसलिए मानते हैं. खरगे जी मेरे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. मैंने उनको वोट किया है."