UP News: शिकोहाबाद (Shikohabad) शादी समारोह में दूल्हे की बारात की घोड़ा-गाड़ी पर चढ़कर डीजे पर और दुल्हन के घर के बाहर हर्ष फायरिंग (Celebratory Firing) करने वाले लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनसे असलहे भी किए बरामद किए गए हैं. 3 दिसंबर की इस शादी में फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था.
शिकोहाबाद क्षेत्र के मैनपुरी चौराहा पर 3 दिसंबर की रात को एक बारात चढ़ रही थी. उसने दूल्हे की घोड़ा-बग्गी पर खड़े होकर दूल्हे के रिश्तेदारों ने अपनी राइफल और बंदूकों से फायरिंग की थी. जिनके पास काफी कारतूस भी मौजूद था, बारात जब दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची तो उन्हीं लोगों ने दरवाजे के बाहर ओर फिर डीजे पर भी फायरिंग की उस फायरिंग का वीडियो वहीं बरात में किसी ने बना लिया और उसे वायरल कर दिया. जब यह वीडियो वायरल हुआ तो मामला थाना शिकोहाबाद पुलिस ने संज्ञान में लिया और वीडियो में पहचान कर हर्ष फायरिंग करने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
वायरल वीडियो की पुलिस ने की जांच
जिनके पास से पुलिस ने लाइसेंसी दो राइफल एक बंदूक और 79 कारतूस अलग-अलग बोर के बरामद किए हैं. पुलिस ने हर्ष फयरिंग करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रेस वार्ता कर यह जानकारी मीडिया को दी है वहीं अब सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है. सीओ शिकोहाबाद देवेंद्र सिंह ने बताया कि 3 दिसंबर को एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था. जिसको लेकर थाना शिकोहाबाद पुलिस ने इसमें जांच की. इसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से दो राइफल एक बंदूक और काफी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें -