UP Election 2022: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- सपा कहने के लिए समाजवादी, बताया S और P का नया मतलब
UP Assembly Election 2022: गृह मंत्री ने कहा कि सपा सरकार थी तब अखिलेश के परिवार से 45 लोग अलग-अलग पद पर थे. अखिलेश भाई आप बिजली ही नहीं दे पाते थे, 200 यूनिट की क्या बात करते हो.
![UP Election 2022: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- सपा कहने के लिए समाजवादी, बताया S और P का नया मतलब Shikohabad Firozabad Mainpuri of Karhal Union Home Minister Amit Shah targeted Samajwadi Party for familialism UP Election 2022: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- सपा कहने के लिए समाजवादी, बताया S और P का नया मतलब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/5cea07498194c305cf7127235839a6ab_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे तीसरे चरण की वोटिंग का दिन नजदीक आ रहा है राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. सभी दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. आज शिकोहाबाद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. गृहमंत्री ने कहा कि सपा कहने के लिए ही समाजवादी पार्टी है. SP के दो सूत्र हैं. S से संपत्ती इकट्ठा करना और P से परिवार वालों को सत्ता देना. जब सपा की सरकार थी तब अखिलेश के परिवार से 45 लोग अलग-अलग पद पर थे.
अखिलेश बिजली नहीं देते थे, 200 यूनिट मुफ्त क्या देंगे-अमित शाह
गृहमंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार ने उत्तर प्रदेश में 1.41 करोड़ गरीबों के घर में बिजली पहुंचाई है. अखिलेश बाबू कहते हैं कि अगर उनकी सरकार आएगी तो वह 200 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे. अरे अखिलेश भाई आप तो बिजली ही नहीं दे पाते थे, 200 यूनिट की क्या बात करते हो.
बघेल पर हमले पर क्या कहा
आज ही करहल के मैनपुरी में एक जमसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, मैं सपा के मित्रों को कहना चाहता हूं. एसपी सिंह बघेल बीजेपी के नेता हैं. कुछ दिन पहले इन पर हमला किया गया. समाजवादी पार्टी वाले क्या समझते हैं? ऐसा करने से बीजेपी के नेता डर जाएंगे? भाजपा के नेता और मजबूती के साथ प्रचार कर जीतकर आएंगे.
ये भी पढ़ें:
Hijab Controversy: अलीगढ़ के धर्म समाज कॉलेज में हिजाब-भगवा पर बैन, प्रिंसिपल ने जारी किया यह नोटिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)