Firozabad: थाने में 'बाबूजी' कहकर पैर पकड़ा तो होगी कार्रवाई, शिकोहाबाद सीओ ने दीवार पर लगवाया नोटिस
UP news: शिकोहाबाद के सीओ कमलेश कुमार ने अपने कार्यालय की दीवार पर एक नोटिस लिखवाया है कि उनके कार्यालय में कोई बाबूजी नाम का आदमी नहीं होना चाहिए और कोई भी व्यक्ति किसी के पैर ना छुए.
Shikohabad News: अक्सर देखा जाता है कि थानों और अधिकारियों के ऑफिस में फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचते हैं तो वह उन्हें बाबूजी के नाम से संबोधित करते हैं और उनके पैरों में भी गिर जाते हैं. उनके पैर छूने के लिए कहते है कि बाबू जी मेरा काम कर दीजिए, जिसमें कई बार कुछ बुजुर्ग फरियादी भी होते हैं. इन सब पर रोक लगाने के लिए फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद सी.ओ कमलेश कुमार ने नई पहल की है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, शिकोहाबाद (Shikohabad) के सीओ कमलेश कुमार (Kamlesh Kumar) ने अपने कार्यालय की दीवार पर एक नोटिस लिखवाया है कि उनके कार्यालय में कोई बाबूजी नाम का आदमी नहीं होना चाहिए और कोई भी व्यक्ति किसी के पैर ना छुए. अगर वह फिर भी पैर छूता है तो उस पर 200 रुपये का जुर्माना लगेगा. शिकोहाबाद के सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि हमने कार्यालय की दीवार पर जो नोटिस लगवाया है वह इसलिए लगवाया है ताकि कोई भी बाबूजी नाम का आदमी नहीं हो.
200 रुपए का लगेगा जुर्माना
सीओ कमलेश कुमार ने आगे कहा कि फरियादी आते हैं और पैर भी छूने लगते हैं. जिनमें हमारे पिताजी की और हमारे दादा जी की उम्र के भी लोग हैं. हम यहां बैठे हैं जिसकी हमें सरकार तनख्वाह दे रही है और हम जनता की समस्या सुनें और उसका समाधान निकाले. इसलिए यहां जो भी लोग हैं वह बाबूजी ना कहे और ना ही पैर छुएं. अगर कोई पैर छूता है तो उस पर 200 रुपये का जुर्माना लगेगा. अक्सर देखा जाता है कि थानों में और अधिकारियों के ऑफिस में बाबूजी कांसेप्ट के चलते अधिकारियों को बाबूजी के नाम से संबोधित करते हैं और उनके पैरों में भी गिर जाते हैं.
ये भी पढ़ें:-