UP News : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के दौरे से पहले शिकोहाबाद के जिला संयुक्त अस्पताल में बड़ी लापरवाही देखी गई है. यहां न केवल एक बेड पर दो महिलाओं का इलाज चल रहा था बल्कि स्लाइन की बोतल भी बाहर बाजार से मंगवाई जा रही थी. जानकारी सामने आने पर अस्पताल के सीएमएस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज फिरोजाबाद पहुंचेंगे जहां उन्हें शिकोहाबाद के जिला संयुक्त अस्पताल के अलावा अन्य स्थानों का निरीक्षण करना है लेकिन उनके आने से पहले इस अस्पताल बड़ी लापरवाही देखने को मिली। जब के एक वार्ड में जब मीडियाकर्मी पहुंचे तो उन्होंने एक बेड पर दो महिलाओं का उपचार होते देखा, और वहां ऐसे दो-तीन और बेड देखे गए जिस पर एकसाथ दो महिला मरीज लेटी हुई थीं। उधर,  तीमारदार का यह भी आरोप है कि मरीजों को चढ़ाई दी जाने वाली स्लाइन की बोतल भी उन्हें बाजार से 15 रुपये में खरीद कर लानी पड़ रही है.


एक ही बेड पर लिटा दिए दो मरीज


तीमारदार मनोज कुमारी ने बताया कि उन्हें अपने बीमार रिश्तेदार के लिए पिछले तीन दिनों से बाहर से बोतल लानी पड़ रही है और शिकायत करने पर कोई सुनने वाला नहीं है. एक अन्य तीमारदार राजेंद्ररी ने बताया कि जब हम बीमार रिश्तेदार को यहां भर्ती कराने लाए तो यहां बेड उपलब्ध नहीं था इसलिए एक बेड पर ही 2 मरीजों को लिटा दिया गया.


वहीं, जब इस मामले में अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस पी शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने दलील दी कि मरीज की संख्या ज्यादा हो गई होगी इसलिए एक बेड पर दो मरीजों को लिटा दिया गया होगा और जहां तक बात बाहर से बोतल मंगवाने की है मैं इसकी जांच कर उचित कार्रवाई करूंगा.