Firozabad News: शिकोहाबाद में पुलिस ने सॉल्वर गैंग के 8 लोगों को गिरफ्तार किया, पैसे लेकर देते थे यूपी टेट की परीक्षा
Shikohabad News: यूपी टैट परीक्षा में सॉल्वर गैंग के आठ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये लोग पैसे लेकर परीक्षार्थी जगह बैठते थे. इन्होंने शिकोहाबाद के तीन स्कूलों में परीक्षा दी थी.
Shikohabad News: यूपी टेट परीक्षा में सॉल्वर गैंग के आठ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये लोग पैसे लेकर परीक्षार्थी जगह बैठते थे. इन्होंने शिकोहाबाद के तीन स्कूलों में परीक्षा दी थी. ये गैंग एक छात्र से उसके बदले परीक्षा देने के लिए 30 हजार रुपये वसूलता था. पुलिस को इनके 6 और साथियों का तलाश कर रही है.
सॉल्वर गैंग के 8 सदस्य गिरफ्तार
फिरोजाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद पुलिस ने सर्विलांस टीम के सहयोग से इस सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को इनके 6 और साथियों का तलाश हैं, ये लोग शिकोहाबाद जिले को तीन स्कूलों में परीक्षा देने के लिए आए थे. पुलिस को इनके पास से 8 मोबाइल, 2320 रुपये, 5 आधार कार्ड, शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र की 7 फोटो कॉपी और एक पेन कार्ड बरामद हुआ है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
पकड़े गए आरोपियों में चंद्रपाल पुत्र रक्षपाल मड़ैया नंदराम, थाना नसीरपुर, राकेश पुत्र कपिल प्रसाद, निवासी श्रीराम पुर खरजमा, थाना चंडी जिला, नालंदा विहार हैं. ये दोनों इस गिरोह के सरगना है. पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस के मुताबिक राकेश कुछ लोगो को फर्जी तरीके से दूसरे की जगह परीक्षा देने के लिए धोखा देकर नौकरी देने के बहाने से लाया था. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-
रामपुर में नवाबों की रियासत बनाम आजम खान की सियासत का घमासान, क्या सपा का किला टूटेगा?