Shikohabad News: फिरोजाबाद (Firozabad) के शिकोहाबाद संयुक्त सरकारी चिकित्सालय में डाक्टर प्रिया यादव कार्यरत हैं. डॉ प्रिया यादव वहां आने वाली महिलाओं को देखती हैं और उनकी डिलीवरी करती हैं. ज्यादा पैसे कमाने की चाहत में डॉक्टर प्रिया यादव ने डिलीवरी करने के लिए एक महिला के परिवार वालों को अपने प्राइवेट क्लीनिक विवेक प्रिया पर भेज दिया. वहां डिलीवरी होने के बाद महिला की मौत हो गई. 


परिजनों ने किया हंगामा
महिला की मौत की खबर से परिवार वाले आक्रोशित हो गए और उन्होंने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा करने के साथ सड़क पर जाम लगाया. बात इतनी बढ़ गई कि हॉस्पिटल में मौजूद कर्मचारियों और महिला के परिजनों के बीच मारपीट हो गई. वहीं महिला के परिजनों का आरोप है कि लापरवाही के चलते महिला की मौत हुई है.


UP Weather Forecast Today: यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी, इन 8 जिलों के लोगों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें


परिजनों का कहना है
मृतक महिला के देवर अजय कुमार ने बताया कि हमने दो दिन पहले सविता भाभी को प्राइवेट क्लीनिक विवेक प्रिया में भर्ती कराया था. भर्ती करने के बाद डॉक्टर ने कहा कि नॉर्मल डिलीवरी नहीं हो रही है ऑपरेशन करना पड़ेगा तो उन्होंने ऑपरेशन कर दिया और गुरुवार यानी आज उनकी मौत हो गई है. आगे उन्होंने कहा डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनकी मौत हो गई. 


पुलिस के मुताबिक
वहीं शिकोहाबाद के सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले महिला को भर्ती किया गया था, आज उसकी मौत हो गई है. परिवार वाले लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. कुछ हंगामा हुआ था उसको शांत करा दिया गया है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. परिवार वाले तहरीर देते हैं तो उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.



ये भी पढ़ें- 


UP Politics: बीजेपी को घेरने के लिए विपक्ष का बना प्लान! ये बड़े नेता हैं तैयार, अखिलेश यादव ने समझा दी पूरी रणनीति