एबीपी गंगा के खास कार्यक्रम Shiksha e-samvaad में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय सिंह ने कहा कि अभी फोकस ऑनलाइन क्लास पर है. शासन के निर्देश आने पर आगे के कार्यक्रम बनाएंगे. ऑनलाइन टीचिंग के जरिए काफी कोर्स पूरा कर लिया गया है. अभी ऑनलाइन क्लास पर ही फोकस है. 


वेबसाइट पर सामग्री अपलोड की गई है
प्रोफेसर संजय सिंह ने कहा कि सिलेबस को कंप्लीट करने की कोशिश कर रहे हैं. जो बच्चे ऑनलाइस क्लास नहीं ले पा रहे हैं उनके लिए भी व्यवस्था की गई है. वेबसाइट पर सामग्री अपलोड की गई है. छात्रों के साथ पर्सनली जुड़कर भी शिक्षा का कार्य किया जा रहा है. सभी टीचर्स अपने छात्रों से संपर्क में हैं. 


ऑनलाइन क्लास के लिए काम कर रहे हैं 
Shiksha e-samvaad में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय सिंह ने कहा कि कहा कि ऑनलाइस क्लास के लिए जो प्लेटफार्म हैं उनको उपलब्ध करवा रहे हैं. खुद के लिए भी ऑनलाइस टीचिंग से जुड़े संसाधनों पर काम कर रहे हैं. आगे जो भी होगी उसी आधार पर काम करेंगे. 


बच्चों को बुलाकर ट्रेनिंग दे सकते हैं
प्रोफेसर संजय सिंह ने कहा कि कोविड में राहत मिलने पर कुछ दिनों के लिए बच्चों को बुलाकर ट्रेनिंग दे सकते हैं. प्रैक्टिकल क्लास की हम भरपाई कर रहे हैं. हालात सामान्य होने पर आगे बढ़ेंगे. एडमिशन को लेकर कहा प्रोफेसर संजय सिंह ने कहा कि एंट्रेंस एग्जाम के जरिए छात्र एडमिशन ले सकते हैं. भारत सरकार को कोई निर्णय आता है तो उसमें भी पार्टिसिपेट करेंगे. 


ये भी पढ़ें:


ABP Ganga Shiksha E Samvaad: 12वीं के छात्रों का कैसे होगा मूल्यांकन? डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया फार्मूला