Shilpa Shetty ने शेयर की 'Karwa Chauth' की वीडियो और फोटो, एक साथ इकट्ठा हुईं बॉलीवुड की इतनी सारी एक्ट्रेस
बॉलीवुड डीवा शिल्पा शेट्टी कुंद्रा बॉलीवुड फिल्मों से तो दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। अब हाल ही में शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो और कुछ फोटोज पोस्ट की हैं, जो 'करवाचौथ' सेलिब्रेशन की हैं।
नई दिल्ली, प्रीती अत्री। बॉलिवुड की हॉट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर हों, लेकिन फिर भी किसी ना किसी वजह से वो सुर्खियों में बनी रहती हैं। इतना ही नहीं बॉलीवुड की ये डीवा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। अब ये तो सभी जानते हैं कि, कल करवाचौथ था, सभी शादीशुदा महिलाओं की तरह इस दिन को बॉलीवुड हसीनाएं भी बड़े धूम-धाम से मनाती हैं। इसी के चलते हर बार की ही तरह इस बार भी सभी सितारें करवा चौथ सेलिब्रेशन के लिए बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के घर पर एक साथ इकट्ठा हुईं। इस मौके पर शिल्पा शेट्टी भी मौजूद थी। अब हाल ही में शिल्पा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसी पूजा का एक वीडियो शेयर किया है। आप भी देखिए ये वीडियो
शिल्पा शेट्टी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन भी दिया है जिसमें उन्होंने लिखा है, "केसी गैंग के साथ करवा चौथ पूजा। हमें एक साथ लाने और हर बार की तरह बेस्ट होस्ट होने के लिए सुनीता कपूर को धन्यवाद।"
यह भी पढ़ेंः
Amitabh Bachchan मंगलवार सुबह 3 बजे से 'नानावती हॉस्पिटल' में भर्ती हैंइसके बाद शिल्पा ने अपनी और पति राज कुंद्रा की भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें शिल्पा चॉद को देख अपने पति की पूजा कर रही हैं, इन तस्वीरों में राज और शिल्पा की केमेस्ट्री और बॉन्डिंग बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही है।
शिल्पा ने यहां अपनी और राज की तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें ये परफेक्ट कपल बेहद खूबसूरत लग रहा हैं। साथ ही शिल्पा के पैंस इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः
Akshay kumar की बेटी Nitara का वीडियो हो रहा है वायरल, पापा के साथ 17 घंटे किया Train में सफर, देखें वीडियो